ट्विटर रिएक्शन: लियोनेल मेसी ने जीता फीफा वर्ल्ड कप, तो क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने दिए मजेदार रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर रिएक्शन: लियोनेल मेसी ने जीता फीफा वर्ल्ड कप, तो क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने दिए मजेदार रिएक्शन

अर्जेंटीना ने 18 दिसंबर को पेनल्टी शूटआउट में फुटबाॅल विश्व कप को 4-2 से जीत लिया है।

Argentina Football Team (Image Credit- Twitter)
Argentina Football Team (Image Credit- Twitter)

आखिरकार 1 महीने के रोमांच के बाद हमें इस बार का फुटबाॅल वर्ल्ड कप चैंपियन मिला। रविवार 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा फुटबाॅल वर्ल्ड कप को, फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।

अर्जेंटीना के काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने मैच के 23वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर अपनी टीम को मैच में बढ़ता दिलाई। तो वहीं इसके अलावा खेल के 36वें मिनट में फ्रांस के मिडफील्डरों को छकाते हुए डी मारियो ने गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। वहीं खेल का पहला हाफ खत्म होने तक और कोई गोल देखने को नहीं मिला।

साल 1986 के बाद अर्जेंटीना ने जीता फीफा वर्ल्ड कप

लेकिन मैच में रोमांच देखने को तब मिला जब खेल के 80वें मिनट के आस-पास मात्र दो मिनट के अंदर ही फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने पेनल्टी पर और एक अन्य गोल कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया, लेकिन मैच का दूसरा हाफ समाप्त होने तक कोई भी गोल नहीं हुआ।

लेकिन रेफरी द्वारा समय बढ़ाने पर, खेल के 108वें मिनट में अर्जेंटीना ने गोल कर मैच में 3-2 से बढ़त ले ली, यहां लग रहा था कि अर्जेंटीना मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ एक बार फिर स्ट्राइकर किलियन एम्बापे ने अंतिम पलों पर गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

हालांकि इसके बाद खेल जब पेनल्टी शूटआउट में गया तो अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मार ली और 1986 के बाद विश्व कप जीतने में कामयाब रही। तो वहीं 2018 की चैंपियन फ्रांस अपने टाइटल को डिफेंड नहीं कर पाई। बता दें कि मेसी ने कहा था कि वे इस वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेलेंगे तो ये वर्ल्ड कप उनके लिए खास था। ऐसे में क्रिकेट के जगत के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने रिएक्शन दिए।

देखिए क्रिकेट जगत ने मेसी और अर्जेंटीना को किस तरह दी शुभकामनाएं- 

 

close whatsapp