श्रीदेवी के निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने इस तरह से व्यक्त किया अपना दुःख
अद्यतन - फरवरी 25, 2018 12:27 अपराह्न

भारतीय सिनेमा जगत को 24 फरवरी की देर रात उस समय गहरी क्षति हुयीं जब दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी कपूर को दिल का का दौरा पड़ने के कारण 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. श्रीदेवी का जब निधन हुआ तो उस समय वे अपने पति बोनी कपूर के साथ एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए गयीं हुयीं थी और उनके इस तरह से अचानक निधन की खबर आने के बाद पूरा देश मायूस हो गया.
बाल कलाकार से शुरू हुआ था जीवन
श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर का शुरुआत 4 साल में एक बाल कलाकार के रूप में की थी और उन्होंने इसके बाद लगभग 5 दशक तक उन्होंने बॉलीवुड से लेकर पूरे फिल्म जगत में राज किया. उनके करियर की पहली फिल्म एम ए थिरुमगम से की थी जो एक आध्यात्मिक फिल्म थी.
ये फिल्म बॉलीवुड में बनी उनकी पहचान
इसके बाद श्रीदेवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पूरे देश में छा गयीं जिसमे उन्होंने चांदनी, मिस्टर इंडिया, सदमा, हिम्मतवाला, मवाली, तोहफा श्रीदेवी की ऐसी फिल्म थी जिन्होंने फैन्स का उनका दीवाना बना दिया था. इसके बाद उन्होंने बोनी कपूर से शादी कर ली थी और फिल्मे करना छोड़ दिया लेकिन श्रीदेवी ने एक लम्बे अंतराल के बाद इंग्लिश – विन्गलिश से एकबार फिर फिर से वापसी की और फिर से छा गयीं जिसके बाद उन्हें 2013 में पद्म श्रीं से सम्म्मानित किया था. श्रीदेवी आखिरी फिल्म पिछले साल मॉम आयीं थी और इसमें भी उनके अभिनय का सभी ने लोहा माना था लेकिन अब ये अभिनेत्री हमारे बीच नहीं रही रह गयीं है तो सिर्फ उसकी यादें.
क्रिकेट जगत ने श्रीदेवी के निधन पर किस तरह अपना दुःख व्यक्त दिया :
So shocked to hear the news of Sridevi ji… met her few months ago at my show … just can’t believe it ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) February 25, 2018
Such a tragic loss. Sridevi was one of my favorite actors. The industry has lost a huge star #RIP #Sridevi
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) February 25, 2018
Shocked to hear about the demise of #Sridevi ji .Heartfelt Condolences to the family. Om Shanti !
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2018
Oh, no! In her own way, she lit up the screen. Such a star! No age to go. #Sridevi.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 24, 2018
Gone way too soon. R.I.P. #Sridevi 😞
— Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) February 25, 2018
"I have no words to express how I feel. We have grown up seeing her. It is difficult to digest that she is not with us. My heartiest condolences to her family," – Sachin Tendulkar quoted to ANI on #sridevi untimely demise.
— CricTracker (@Cricketracker) February 25, 2018
The beauty that she was, having her roots in the Tamil Film Industry, set the bar as an quintessential actress , it’s hard to believe that she is no more, thoughts and prayers with her family #RIPSridevi
— S.Badrinath (@s_badrinath) February 25, 2018
मौजूदा सभी अभिनेत्रियों जितना अभिनय तो आपकी आँखों में ही था, बचपन में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक आपके जादू का असर देखा, ‘चाँदनी’ कहीं जाएगी नहीं..वो और उनकी विरासत सदा ही हमारे साथ है। #RIPSridevi
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) February 25, 2018
Shocked to hear about the demise of #Sridevi ji . Condolences to her family and friends.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 24, 2018
Deeply saddened and shocked to hear about #Sridevi Ji. My prayers and condolences to the family. RIP Sridevi ji 🙏🏻 . pic.twitter.com/WbmzPDB4y0
— Amit Mishra (@MishiAmit) February 25, 2018