वनडे वर्ल्ड कप 2023 में Crictracker ने कई शानदार उपलब्धियों को किया अपने नाम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान Crictracker के हिंदी डोमेन ने 2204 आर्टिकल छापे और इस पेज में कुल 4,053,641 व्यूज आए जबकि 1,745,709 नई यूजर्स जुड़े।
अद्यतन - Nov 23, 2023 4:02 pm

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। यही नहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म में भी इस टूर्नामेंट ने कई लोगों का दिल जीता। Crictracker जो तमाम क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार डिजिटल खेल प्लेटफॉर्म है उसने भी वर्ल्ड कप के दौरान कई बेहतरीन उपलब्धियों को अपने नाम किया।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान Crictracker के हिंदी डोमेन ने 2204 आर्टिकल पब्लिश किए और इस पेज में कुल 4,053,641 व्यूज आए जबकि 1,745,709 नए यूजर्स जुड़े।
इंग्लिश पोर्टल की बात की जाए तो Crictracker ने 3,145 आर्टिकल पब्लिश किए और कुल 29,049,434 व्यूज आए। यही नहीं 15,135,691 नए यूजर्स भी इंग्लिश पोर्टल के साथ जुड़े।
Crictracker बांग्ला ने भी बंगाली प्रशंसकों का दिल जीता। पूरे टूर्नामेंट में 595 आर्टिकल पब्लिश हुए और 2,83,349 नए यूजर्स इसके साथ जुड़े। इस प्लेटफॉर्म में 283,349 नए यूजर्स शामिल हुए।

Crictracker एप्लीकेशन ने भी नया रिकॉर्ड कायम किया
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान Crictracker एप्लीकेशन ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े। कुल 6,438,362 लोगों ने इसको देखा और इस एप्लीकेशन ने इस कैटेगरी में 13वीं रैंक हासिल की। Crictracker के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 554 रील्स पब्लिश हुई और 80 मिलियन व्यूज इसको मिले। Crictracker के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 148.5 मिलियन लाइक्स, 1.78 मिलियन कमेंट्स, 1.54 मिलियन शेयर और 1.78 मिलियन Saves देखने को मिले।
Crictracker ने ग्लांस और इनशॉर्ट्स के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। ग्लांस पर कुल ट्रैफिक 12.4 मिलियन तक पहुंच गया, जबकि इनशॉर्ट्स में 2.3 मिलियन क्रिकेट फैंस हमारे साथ जुड़े। यही नहीं Crictracker ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के व्यापक कवरेज के दौरान 10 से अधिक ब्रांड का प्रबंध किया।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान यह सभी उपलब्धियां Crictracker ने अपने नाम की है। तमाम लोगों को Crictracker के जरिए क्रिकेट से संबंधित चीजों के बारे में पता चला। सभी लोग इस डिजिटल खेल प्लेटफॉर्म से काफी खुश थे। कई लोगों ने इसकी जमकर प्रशंसा भी की। तीन ही भाषाओं में हमने कई क्रिकेट फैंस का दिल जीता। क्रिकेट से संबंधित खबरों के बारे में Crictracker ऐसे ही आगे भी अपना कार्य बखूबी से निभाने को पूरी तरह से तैयार है।