IND vs SA: भारत के खिलाफ ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने की टीम की घोषणा, जाने किन खिलाड़ियों को मिली जगह  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SA: भारत के खिलाफ ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने की टीम की घोषणा, जाने किन खिलाड़ियों को मिली जगह 

10 दिसंबर से शुरू हो रही है भारत के खिलाफ ऑल फाॅर्मेट सीरीज

South Africa Cricket Team (Image Credit- Twitter)
South Africa Cricket Team (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली ऑल फाॅर्मेट क्रिकेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि भारतीय टीम आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे, तीन मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।

तो वहीं क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने व्हाइट बाॅल क्रिकेट के लिए ऑलराउंडर एडेन मार्करम को कप्तान बनाया है, तो वहीं रेड बाॅल क्रिकेट में टीम की कमान तेंबा बावुमा के हाथों में सौंपी है। गौरतलब है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम की घोषणा, अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

साथ ही बता दें कि अफ्रीकी बोर्ड ने कहा है कि रेड बाॅल क्रिकेट में अधिक जोर देने के लिए लिमिटेड ओवर सीरीज में कागिसो रबाडा और तेंबा बावुमा को जगह नहीं दी गई है। देखें भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा T20I), डी फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा T20I), एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजार्ड विलियम्स।

वनडे टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजार्ड विलियम्स।

टेस्ट टीम: तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को यान्सन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, के पीटरसन, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत ऑल फाॅर्मेट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टी20: 10 दिसंबर, डरबन

दूसरा टी20: 12 दिसंबर, Gqeberha

तीसरा टी20: 14 दिसंबर, जोहानिसबर्ग

पहला वनडे: 17 दिसंबर, जोहानिसबर्ग

दूसरा वनडे: 19 दिसंबर, Gqeberha

तीसरा वनडे: 21 दिसंबर, पार्ल

पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, केपटाउन

ये भी पढ़ें- फैन्स को आ रही है Rashid Khan की याद, चाहने वालों ने पोस्ट पर कमेंट कर बताए अपने जज्बात

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए