'मुझे नहीं लगता कि यह कोई समस्या है' टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर CSK बाॅलिंग कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई समस्या है’ टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर CSK बाॅलिंग कोच

फिलहाल आईपीएल 2024 की पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है चेन्नई सुपर किंग्स 

Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)
Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2024 का जारी सीजन काफी उतार-चढाव वाला रहा है। बता दें कि सीएसके की गेंदबाजी ठीक है, लेकिन बल्लेबाजी में अक्सर मिडिल ऑर्डर में टीम को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चेन्नई की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे के इर्द-गिर्द घूमती है, तो वहीं अगर वे प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो चेन्नई रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई है। पिछले दो मैचों में दुबे बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं, जिसकी वजह से टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी द्वारा रन बनाने की समस्या फैंस के सामने आई।

दूसरी ओर, अब टीम की इस अहम परेशानी को लेकर गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस (Eric Simons) का कुछ और ही कहना है। सिमंस का का कहना है कि यह कोई परेशानी नहीं है। सिमंस के इस बयान को फैंस भी अभी तक नहीं समझ पाए हैं।

CSK बाॅलिंग कोच ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि IPL 2024 के जारी सीजन के बीच सीएसके की गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने क्रिकबज के हवाले से कहा- मुझे नहीं लगता है कि जब एक या दो बार मिडिल ऑर्डर में रन नहीं बन पाते हैं तो यह कोई समस्या है। हम मिडिल ऑर्डर को लेकर परेशान नहीं हैं। इस खेल में ऐसा होता रहता है, लेकिन हमें पता है कि क्वालिटी कहां पर है। जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, हमें शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

सिमंस ने आगे पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच को लेकर कहा, जहां सीएसके ने 167 रन बनाए थे- यह एक दिन का मैच था, तो विकेट स्लो था। हमें उम्मीद थी और हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इसके बाद हम बल्लेबाजी पार्टनरशिप नहीं बना सके। आखिरी पांच ओवरों में हम तेजी से रन बना सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन गेंदबाजी यूनिट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

close whatsapp