स्टीफन फ्लेमिंग एमएस धोनी

“एमएस धोनी को घुटनों में प्रॉब्लम थी और वो अभी भी….”- CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा खुलासा

इस सीजन अब तक कई बार इम्पैक्टफुल परियां खेल चुके हैं एमएस धोनी।

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के आईपीएल 2024 सीजन में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी नहीं करने के पीछे की बड़ी वजह बताई है। इस सीजन लंबे बालों के साथ माही ने फैंस को अपना पुराना रूप दिखाया है। माही आखिरी ओवर में आकर ऐसी तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

बता दें, माही ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एकाना स्टेडियम में 9 गेंदों पर 3 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 28 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी के दम पर सीएसके 176 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि इस स्कोर को सीएसके डिफेंड नहीं कर पाई और टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

एमएस धोनी की बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

एमएस के बैटिंग ऑर्डर को लेकर LSG vs CSK मैच के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एमएस धोनी को घुटनों में प्रॉब्लम थी और वो अभी भी उससे रिकवर ही कर रहे हैं। इसी वजह से वो कुछ ही गेंदें खेलते हैं, ताकि बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी कर सकें। समय आने पर उनसे लंबी बैटिंग भी कराई जाएगी लेकिन अभी के लिए हम चाहते हैं कि वो 2-3 ओवर के लिए आएं और इसी तरह की इम्पैक्टफुल पारियां खेलें।”

फ्लेमिंग का मानना है कि, धोनी एक फिनिशर के रूप में शानदार काम कर रहे हैं और उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए कहने के बजाय, अन्य बल्लेबाजों को उनके लिए मंच बनाने की अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। CSK के कोच ने कहा कि, “यह बाकी बल्लेबाजी इकाई पर निर्भर है कि वह हमें अच्छी स्थिति में पहुंचाए, जहां वह हमें टॉप पर पहुंचा सके।

वह इस समय हर बार ऐसा कर रहा है, जिसे देखना बहुत अच्छा है और क्या अद्भुत है। जब वह क्रीज पर जाता है और मनोरंजन करता है तो हमें उस पर बहुत गर्व होता है और उसे जो प्यार मिलता है उससे हम आश्चर्यचकित होते हैं।”

close whatsapp