मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान CSK के प्रशंसक ने प्लेकार्ड पर लिखी अनूठी मांग, 'हम ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं' - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान CSK के प्रशंसक ने प्लेकार्ड पर लिखी अनूठी मांग, ‘हम ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं’

CSK के एक प्रशंसक ने जो मैच देखने आया था उन्होंने प्लेकार्ड पर लिखा 'हम ऑनलाइन परीक्षा चाहते हैं'।

CSK fan with placard (Photo Source: Twitter)
CSK fan with placard (Photo Source: Twitter)

21 अप्रैल (गुरुवार) को मुंबई के डॉ डी.वाई.पाटिल स्टेडियम में हुए मुंबई इंडियंस (MI) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकाबले में एक प्रशंसक ने प्लेकार्ड में एक दिलचस्प नोट लिखा। 2020 के बाद से कोविड-19 महामारी की स्थिति ने छात्रों को घर से ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया है, जो शुरुआत में सभी बच्चों के काफी मुश्किल था लेकिन अब इसके चलते सभी परीक्षाएं ज्यादातर ऑनलाइन ही की जा रही हैं।

हालांकि वर्तमान स्थिति में काफी सुधार हुआ है और छात्रों को अपने स्कूलों और कॉलेजों में वापस जाने के लिए कहा गया है। इसका मतलब यह है कि अब ऑनलाइन प्रक्रिया वापस से ऑफलाइन में आ रही है। हालांकि इसका आईपीएल से कोई लेना देना नहीं है लेकिन इस मुकाबले के बीच में प्रशंसक ने फिर से ऑनलाइन परीक्षाओं की अपनी मांगों के साथ कैमरे स्क्रीन का ध्यान आकर्षित किया। यह सब हुआ आईपीएल के 33वें मुकाबले के दौरान।

CSK के एक प्रशंसक ने जो मैच देखने आया था उन्होंने प्लेकार्ड पर लिखा ‘हम ऑनलाइन परीक्षा चाहते हैं’। यह पहली बार नहीं है जब किसी किसी प्रशंसक ने प्लेबोर्ड के माध्यम से अपनी मांगों का खुलासा किया है। इसी के साथ एक महिला ने भी एक मुकाबले में प्लेकार्ड में लिखा था कि, वह तब तक शादी नहीं करेंगी जब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपनी पहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ट्रॉफी नहीं जीत जाती।

यही नहीं एक और प्रशंसक ने गुजरात टाइटंस (GT) के मुकाबले में प्लेकार्ड में यह लिखा था कि, अगर हार्दिक पांड्या 50 रन बनाते हैं तो वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देंगे। यह निश्चित रूप से दिखाता है कि स्टेडियम में प्रशंसक केवल क्रिकेट को एक खेल के रूप में ही नही देखते बल्कि यह कुछ ऐसा है जिससे वह अपने दिल की बात सभी के सामने प्रकट करते हैं।

रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया

इसी बीच IPL इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने 43 गेंदों में 51 रनो की अहम नाबाद पारी खेली।

मात्र 3 ओवर में 3 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव (21 गेंदों में 32 रन) और तिलक वर्मा की पारियों की बदौलत टीम ने चेन्नई के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में चेन्नई की टीम ने रायडू (35 गेंदो में 40 रन) और धोनी (13 गेंदो में 28* रन) की पारियों की बदौलत यह मुकाबला आखिरी गेंद पर जीता। चेन्नई सात मुकाबलों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के 9वें पायदान पर है वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक अपना खाता भी नहीं खोला है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में है।

close whatsapp