“एमएस धोनी की इस दीवानगी को देख रवींद्र जडेजा भी आ गए हैं तंग”- CSK फैंस को लेकर बोले अंबाती रायडू
IPL 2024 में बतौर प्लेयर खेल रहे हैं एमएस धोनी।
अद्यतन - मई 14, 2024 5:17 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सीजन काफी उतार-चढाव वाला रहा है। CSK की टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से शनिवार, 18 मई को खेलेगी। इस मुकाबले में बड़ी जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए जगह पक्की कर लेगी।
डिफेंडिंग चैंपियन इस बार नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में एक और मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगे। गायकवाड़ ने अनुभवी कप्तान एमएस धोनी से कप्तानी का जिम्मा संभाला। धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को पांच बार ट्रॉफी दिलाई थी। इस सीजन धोनी बतौर प्लेयर खेल रहे हैं और कई लोगों का मानना है कि यह एमएस का लास्ट आईपीएल सीजन है।
एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग को लेकर अंबाती रायुडू का बड़ा बयान
दुनिया भर में एमएस धोनी के लिए आसमान छूती लोकप्रियता पर जोर देते हुए, सीएसके के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि फैंस की नजर में धोनी, फ्रेंचाइजी से भी बड़े हैं। रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा कि, “यहां तक कि जब आप एक छक्का और एक चौका मारते हैं, तब भी भीड़ चुप रहती है, मैंने और जडेजा ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसा महसूस किया है।
जब मैं यह कहता हूं तो मुझे सच में विश्वास होता है कि सीएसके के फैंस पहले एमएस धोनी के फैंस हैं, और बाद में सीएसके के प्रशंसक हैं। यहां तक कि जडेजा भी निराश हो जाते हैं, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाते।” बता दें कि, अब तक, धोनी ने सीएसके के 13 मैचों में से 10 में बल्लेबाजी की है, जिसमें 226.67 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 136 रन बनाए हैं।
हालांकि पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी एमएस धोनी अपने घुटने की चोट से परेशान दिखे हैं। बता दें कि धोनी साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही सीएसके से जुड़े हैं। जब 2016 और 2017 में सीएसके पर बैन लगा, तब धोनी अन्य टीम के लिए खेले।