IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास को दोहराना चाहेंगी जोबर्ग सुपर किंग्स: एल्बी मोर्कल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास को दोहराना चाहेंगी जोबर्ग सुपर किंग्स: एल्बी मोर्कल

आज यानी 11 जनवरी को डरबन सुपर जायंट्स का मुकाबला जोबर्ग सुपर किंग्स से होगा।

Albie Morkel and MS Dhoni
Albie Morkel and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

SA20 टूर्नामेंट का पहला संस्करण 10 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस शानदार टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में MIकेपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी। इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमें इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदी गई है। आज यानी 11 जनवरी को डरबन सुपर जायंट्स का मुकाबला जोबर्ग सुपर किंग्स से होगा।

जहां एक तरफ डरबन सुपर जायंट्स IPL के लखनऊ सुपर जाइंट्स द्वारा खरीदी गई है वहीं दूसरी ओर जोबर्ग सुपर किंग्स के मालिक चेन्नई सुपर किंग्स है जिन्होंने IPL खिताब 4 बार अपने नाम कर रखा है। टीम के सहायक कोच और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने कहा कि एक ऐसी टीम का साथ मिलना जिन्होंने IPL जैसे शानदार टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है हमारे लिए काफी कमाल की बात है।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे इस बेहतरीन टूर्नामेंट का महत्व भी बताया और यह भी कहा कि आने वाले समय में SA20 लीग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग्स में गिना जाएगा।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की माने तो एल्बी मोर्कल ने कहा कि, ‘हमने पिछले कुछ सालों से दक्षिण अफ्रीका में नई लीग्स को लॉन्च करने की कोशिश की लेकिन यह सफल साबित नहीं हुआ। ऐसी टीमों का साथ मिलना हमारे लिए काफी सराहनीय बात है और यह भविष्य में भी हमारे लिए काफी कारगर साबित होगा। अगर हमें आने वाले समय में अपनी टीम को और मजबूत करना है तो खिलाड़ियों को भी और कोच को भी काफी खुले दिमाग से सोचने का मौका मिलेगा।’

जैसा प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स ने किया है हम भी उसी को दोहराना चाहेंगे: एल्बी मोर्कल

एल्बी मोर्कल ने आगे कहा कि, ‘चेन्नई सुपर किंग्स की संस्कृति मजबूत है, यह एक ऐसी टीम है जो बहुत सफल रही है और हम जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ दक्षिण अफ्रीका में इसे दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं।’

बता दें, जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं।

एल्बी मोर्कल ने आगे कहा कि, ‘यह मेरे लिए काफी उत्साहित टूर्नामेंट है। तमाम युवा खिलाड़ियों को भी इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में SA20 लीग्स दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग्स में से एक होगी। हम लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि तमाम विदेशी खिलाड़ियों को भी इस लीग में काफी मजा आए।

मैं यह भी मानता हूं कि तमाम खिलाड़ियों को वर्कलोड का भी काफी सामना करना पड़ेगा लेकिन हम लोग यही कोशिश कर रहे हैं कि कई बेहतरीन खिलाड़ी इसमें शामिल हो और दर्शक इसका शानदार तरीके से लुफ्त उठा सकें।’

close whatsapp