CSK एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा होने पर मुझे गर्व है : ऋतुराज गायकवाड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा होने पर मुझे गर्व है : ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मैच था और हमें इसे जीतना ही था।

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)
Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 के 67 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी। बता दें CSK ने यह मुकाबला 77 रनों से जीता। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने  बहुत अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने मिलकर 141 रनों की बड़ी साझेदारी की थी, जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने विशाल स्कोर बनाया था।

CSK फ्रेंचाइजी का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात- ऋतुराज गायकवाड़ 

वहीं मैच के बाद इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि, बेशक यह महत्वपूर्ण मैच था। जैसा कि आपने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मैच था और हमें इसे जीतना ही था। अपने 50 वें मैच में इस तरह की पारी खेलना मेरे लिए और भी खास है। मेरे लिए गर्व की बात है कि इस तरह की बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हूं और मुझे काफी समर्थन भी मिला है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मुझे लगता है विकेट थोड़ा होल्ड कर रही थी। मैं स्क्वायर बॉउंड्री की तुलना में छोटी सीधी बॉउंड्री के साथ गेंदबाज के सर के ऊपर से शॉट्स लगा रहा था। दरअसल, चेन्नई में लंबी बॉउंड्री है और ऐसे में रोप्स को हिट करने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत होती है। शिवम दुबे और माही भाई डगआउट में बैठे थे, ऐसे में जब मैं एक बार अच्छी तरह सेट हो गया तो मैं आक्रामक हुआ।

वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए। टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 146 रन बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने 86 रनों की पारी खेली।

डेविड वार्नर को छोड़कर अन्य किसी भी खिलाड़ी का बल्ला मुकाबले में नहीं चला। हालांकि, बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।

close whatsapp