IPL 2024: पंजाब के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी को भज्जी ने दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: पंजाब के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी को भज्जी ने दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह

चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 28 रनों से जीत हासिल की थी।

Punjab Kings vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)
Punjab Kings vs Chennai Super Kings (Image Credit- Twitter X)

जारी IPL 2024 के जारी सीजन का 53वां मैच कल 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मैच में चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 28 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि, सीएसके की इस जीत के बाद भी हरभजन सिंह भड़के हुए नजर आए हैं।

बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएमस धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए थे। धोनी से पहले मुकाबले में शार्दुल ठाकुर और मिचेल सेंटनर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे।

लेकिन धोनी को इस बल्लेबाजी क्रम पर उतरता देख हरभजन सिंह जमकर भड़के हैं। यहां तक कि उन्होंने धोनी को रिटायर होने की बात भी कह दी है। दूसरी ओर, मैच में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और उन्हें पहली ही एक स्लोअर गेंद पर हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया था।

धोनी को हरभजन सिंह ने दी रिटायर होने की सलाह

बता दें कि PBKS बनाम CSK मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह ने स्टोर स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में कहा- धोनी अगर 9 नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए। इससे बेहतर होगा कि एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए। वह टीम में फैसला करने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बल्लेबाजी में नीचे की ओर आकर, अपनी टीम को निराश किया है।

मुझे समझ में नहीं आता है कि धोनी ने ऐसा गलती क्यों की? चेन्नई में धोनी के फैसले के बगैर कुछ नहीं होता और मैं ये मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि धोनी को बल्लेबाजी क्रम में इतने नीचे भेजने का फैसला किसी और ने लिया था।

हरभजन ने आगे कहा- सीएसके को पंजाब के खिलाफ तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और धोनी ने पिछले कुछ मैचों में ऐसा किया है। लेकिन यह एक चौंकाने वाला फैसला था कि वह एक महत्वपूर्ण मैच में इतनी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। चेन्नई ने मैच भले ही जीता हो, लेकिन मैं उनकी आलोचना करूंगा।

close whatsapp