IPL 2024: CSK फैंस के लिए खुशखबरी, मथीशा पथिराना चेन्नई पहुंचकर जुड़ चुके हैं अपनी टीम के साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: CSK फैंस के लिए खुशखबरी, मथीशा पथिराना चेन्नई पहुंचकर जुड़ चुके हैं अपनी टीम के साथ

आरसीबी के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुस्तफिजुर रहमान को प्लेइंग XI में शामिल किया था।

Matheesha Pathirana and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)
Matheesha Pathirana and MS Dhoni. (Image Source: BCCI-IPL)

श्रीलंका के बेहतरीन तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब पूरी तरह से फिट है और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग लेने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। बता दें, यह युवा तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

मथीशा पथिराना के Athlete Relationship Managar, Amila Kalugalage ने X पर 23 मार्च को इस बात की घोषणा कि मथीशा पथिराना अब पूरी तरह से फिट है और वो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए उपलब्ध भी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया था।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज की। मथीशा पथिराना की बात की जाए तो 6 मार्च को खेले गए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में यह युवा तेज गेंदबाज हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से इस पूरे दौरे से बाहर हो गया था। हालांकि मथीशा पथिराना अब पहले से पूरी तरह से फिट है और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की आगामी मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। मथीशा पथिराना ने भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 12 मैच में 19 विकेट झटके थे। मथीशा पथिराना की बेहतरीन गेंदबाजी का विरोधी टीम के किसी भी बल्लेबाज के पास कोई भी जवाब नहीं था।

आरसीबी के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुस्तफिजुर रहमान को प्लेइंग XI में शामिल किया था। उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। अब चेन्नई सुपर किंग्स को 26 मार्च को अपना दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेलना है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए