CSK Qualification Scenario for IPL Playoffs: पंजाब से हार के बाद इस साल आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी चेन्नई? जानें समीकरण

CSK Qualification Scenario for IPL Playoffs: पंजाब से हार के बाद इस साल आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी चेन्नई? जानें समीकरण

चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ मैच हारा और आईपीएल पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर बनी हुई है।

CSK vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)
CSK vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)

CSK Qualification Scenario for IPL Playoffs: IPL 2024 में अब तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच के खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में फिर थोड़ी अदला बदली हुई है। चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ मैच हारा और आईपीएल पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर बनी हुई है, वहीं जीत के बाद पंजाब की टीम आठवें से सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स लंबे समय से टॉप पर मौजूद है। टीम ने 9 में से 8 मुकाबले जीते हैं और टीम के खाते में 16 अंक हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 12 अंक हैं। इसलिए KKR नंबर दो पर तो वहीं लखनऊ की टीम नंबर तीन पर है। वहीं पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है।

यहां देखें आईपीएल की पॉइंट्स टेबल (49वें मैच तक)

नंबर टीम मैच जीता हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
1  राजस्थान रॉयल्स 9 8 1 0 0 16 0.694
2 कोलकाता नाईट राइडर्स 9 6 3 0 0 12 1.096
3 लखनऊ सुपर जायंट्स 10 6 4 0 0 12 0.094
4 चेन्नई सुपर किंग्स 10 5 5 0 0 10 0.627
5 सनराइजर्स हैदराबाद 9 5 4 0 0 10 0.075
6 दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 0 10 -0.442
7 पंजाब किंग्स 10 4 6 0 0 8 -0.062
8 गुजरात टाइटंस 4 6 0 0 8 -1.113
9 मुंबई इंडियंस 10 3 7 0 0 6 -0.272
10 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 3 7 0 0 6 -0.415

CSK Qualification Scenario for IPL Playoffs (क्या CSK आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?)

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद पर 78 रन की महत्वपूर्ण जीत की बदौलत CSK की पकड़ मजबूत थी। SRH के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर उनके नेट रन रेट में सुधार हुआ था। फिलहाल पिछला मैच हारकर CSK 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है, और वह आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

बस उन्हें बचे चार मैचों में से तीन मुकाबले जीतने होंगे ताकि वह एलिमिनेशन के चक्कर और दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर न रहे। चेन्नई का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ ही 5 मई को होगा। वहीं बाकी के बचे तीन मैच गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेले जाएंगे।

close whatsapp