IPL में राहुल का कटेगा पंजाब से पत्ता, धोनी रहेंगे चेन्नई के ही साथ! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में राहुल का कटेगा पंजाब से पत्ता, धोनी रहेंगे चेन्नई के ही साथ!

इस बार IPL 2022 के लिए होगा मेगा ऑक्शन।

KL Rahul and MS Dhoni. (Photo Source: BCCI/ Twitter)
KL Rahul and MS Dhoni. (Photo Source: BCCI/ Twitter)

IPL 2022 को लेकर हर दिन बड़ी-बड़ी अपटेड आ रही है, कभी लीग के आयोजन की जगह को लेकर तो कभी तारीखों को लेकर। इन सभी के बीच चेन्नई टीम के कप्तान धोनी और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को लेकर भी अपडेट आई है, जहां इस अपडेट से कई फैन्स को काफी ज्यादा खुशी होगी। वहीं इस बार के IPL सीजन में मैचों की संख्या भी बढ़ने वाली है।

धोनी को लेकर चेन्नई टीम का बड़ा फैसला

हाल ही में IPL में 2 और नई टीमों को शामिल किया गया है, जिसके बाद टीमों की संख्या कुल 10 हो गई है। साथ ही इस बार खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होगा, वहीं दावा किया जा रहा है कि IPL 2022 की शुरूआत 2 अप्रैल 2022 से होगी और पहला मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन जो अब खबर निकलकर सामने आ रही है वो काफी बड़ी खबर है चेन्नई।

*जडेजा और धोनी को 3 साल के लिए रिटने करेगी चेन्नई की टीम।
*ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी है CSK की रिटेन लिस्ट में ।
*CSK के स्पिन गेंदबाज मोईन अली भी रहेंगे आगे टीम के साथ।
*एक और विदेशी खिलाड़ी के नाम पर तेजी से चल रही है चर्चा।

राहुल और पंजाब के रास्ते होंगे अलग!

IPL में खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियमों के मुताबिक टीम मालिक कुल 4 खिलाड़ियों को अलगे सीजन के लिए रिटेन कर सकते हैं, वहीं इन नामों को देने का समय 30 नवम्बर। इस बीच शानदार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर भी अपडेट आई है, जो पंजाब टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। लेकिन पहले ही खबर आ गई थी कि राहुल पंजाब का साथ छोड़ना चाहते हैं और अब ये खबर सच होती नजर आ रही है।

*रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब टीम से अलग हो जाएंगे केएल राहुल।
*IPL की नई टीम लखनऊ की कप्तानी कर सकते हैं इस बार राहुल।
*बतौर बल्लेबाज शानदार रहा था केएल का 2021 का सीजन।
*लेकिन टीम ने किया था इस बार के IPL में काफी ज्यादा निराश।

close whatsapp