फैन्स धोनी की टीम बस का भी करते हैं पीछा, माही को देखने के लिए जान डालते हैं जोखिम में
सोशल मीडिया पर CSK के फैन ने एक वीडियो किया शेयर।
अद्यतन - मई 8, 2023 3:35 अपराह्न

IPL 2023 में हर कोई CSK टीम के कप्तान धोनी को लेकर बात कर रहा है, सोशल मीडिया पर आए दिन माही के वीडियो वायरल होते रहते हैं और उनकी टीम भी लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच फैन्स थाला को देखने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला।
धोनी के IPL से संन्यास को लेकर तस्वीर नहीं हुई साफ
दूसरी ओर सभी का ये मानना है कि धोनी अपने करियर का आखिरी IPL सीजन खेल रहे हैं बतौर खिलाड़ी, लेकिन अब धोनी से जब भी इसे लेकर सवाल किया जाता है तो वो अपने बयान बदल रहे हैं और संन्यास को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है।
फैन्स धोनी को देखने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते
*सोशल मीडिया पर CSK के फैन ने एक वीडियो किया शेयर।
*वीडियो में फैन कर रहा था CSK टीम की बस का पीछा।
*वहीं टीम बस की सबसे आखिरी सीट पर बैठे थे धोनी।
*इस दौरान धोनी ने फैन्स की तरह हाथ से किया वेव।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धोनी का ये वीडियो
चेन्नई टीम प्लेऑफ में एंट्री लेने वाली दूसरी टीम हो सकती है
फिलहाल अंक तालिका पर CSK दूसरे नंबर पर हैं, जहां धोनी की टीम ने 11 में से 6 मैच जीते हैं और 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है तो 1 का नतीजा नहीं निकला। ऐसे में गुजरात के बाद CSK के प्लेऑफ में जाने वाली दूसरी टीम बन सकती है।