IPL 2024: RCB vs LSG: मैच-15: यह खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RCB vs LSG: मैच-15: यह खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Virat Kohli and Naveen Ul Haq (Pic Source-X)
Virat Kohli and Naveen Ul Haq (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज किया है जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। अब आगामी मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिनके बीच आगामी मैच में ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

1- ग्लेन मैक्सवेल बनाम रवि बिश्नोई

Glenn Maxwell and Ravi Bishnoi (Pic Source-X)
Glenn Maxwell and Ravi Bishnoi (Pic Source-X)

ग्लेन मैक्सवेल को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग मय में भी अभी तक इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है और आरसीबी को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है।

रवि बिश्नोई की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी आईपीएल में काफी अच्छा रहा है। रवि बिश्नोई ने इस सीजन में भी लखनऊ टीम की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है। रवि बिश्नोई को ग्लेन मैक्सवेल की कमी के बारे में काफी अच्छी तरह से पता होगा और वो आगामी मैच में आक्रामक ऑलराउंडर का विकेट अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp