IPL 2024: लखनऊ में धोनी की फैन फॉलोइंग को देख LSG टीम भी रह गई दंग, सिर्फ एक झलक पाने के लिए फैंस... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: लखनऊ में धोनी की फैन फॉलोइंग को देख LSG टीम भी रह गई दंग, सिर्फ एक झलक पाने के लिए फैंस…

CSK ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी का अभ्यास देखने के लिए तमाम फैंस स्टेडियम आए हुए थे।

MS Dhoni (Pic Source-Instagram)
MS Dhoni (Pic Source-Instagram)

आज यानी 19 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेंगी।

इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास भी किया। जब धोनी लखनऊ पहुंचे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स एयरपोर्ट पर बेताब दिखे। यहीं नहीं जहां से भी सीएसके की बस निकली, वहां भी भारत के पूर्व कप्तान के लिए लोगों को जमकर चीयर करते हुए देखा गया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी का अभ्यास देखने के लिए तमाम फैंस स्टेडियम आए हुए थे। इस वीडियो में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को भी अभ्यास करते हुए देखा गया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा कि, ‘जंग नवाब के शहर में होने को तैयार है।’

यह रहा चेन्नई सुपर किंग्स का इंस्टाग्राम पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में उन्होंने जीत तर्ज की है, जबकि दो में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 8 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 की अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 मैचों में तीन में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में टीम ने हार का सामना किया है।

आईपीएल 2024 की अंकतालिका में लखनऊ टीम पांचवें पायदान पर है। लखनऊ का रिकॉर्ड अपने घर में काफी अच्छा रहा है और चेन्नई के खिलाफ भी वो जीत दर्ज करना चाहेंगे। भले ही मैच लखनऊ में खेला जाएगा, लेकिन तमाम फैंस महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए उत्साहित होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए