चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

बतौर कप्तान पहला मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Ravindra Jadeja. (Photo Source: Twitter/IPL)
Ravindra Jadeja. (Photo Source: Twitter/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है, जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच में सीजन का पहला मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

आगामी सीजन को लेकर सभी टीमों में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अभी तक पहले सीजन से कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन शुरू होने से टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंप दी। वहीं सीजन के पहले मैच को लेकर मोईन अली चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जो वीजा कारणों के चलते देरी से भारत पहुंचे हैं।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बात की जाए तो टीम ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इस सीजन में टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेलने उतरने वाली है। इसके अलावा टीम में अजिंक्य रहाणे की भी मौजूदगी देखने को मिलेगी जो वेंकटेश अय्यर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकते हैं। वहीं पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें CSK की टीम ने 4 जबकि KKR की टीम ने 1 मुकाबले में जीत हासिल की है।

मैच जानकारी:

मैच 1 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 26 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले सीजन के पहले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी सारे रन बनाने की छूट सी मिलती है। हालांकि बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका जरूर निभा सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद यहां लक्ष्य का बचाव करना आसान काम नहीं होगा।

संभावित अंतिम एकादश

चेन्नई सुपर किंग्स

गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की सीजन के पहले मैच को लेकर संभावित अंतिम एकादश की बात की जाए तो उसमें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ के साथ डीवोन कान्वे संभाल सकते हैं। वहीं इसके अलावा मध्यक्रम में रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू और कप्तान रवींद्र जडेजा के अलावा महेंद्र सिंह धोनी देखने को मिलेंगे।

संभावित एकादश – रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, एडम मिल्ने।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें पारी की शुरुआत वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे संभाल सकते हैं। जबकि गेंदबाजी में टीम के पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के रूप में 2 अनुभवी स्पिनर मौजूद हैं, जो पावरप्ले के अलावा बीच के ओवरों में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

संभावित एकादश – वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, मोहम्मद नबी, सुनील नारायण, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

संभावित Dream11 टीम:

सैम बिलिंग्स, डीवोन कान्वे, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रुतुरात गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जडेजा, आंद्रे रसल, वेंकटेश अय्यर (उप-कप्तान), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, वरुण चक्रवर्ती।

close whatsapp