Suresh Raina watches MS Dhoni

CSK vs KKR: सीएसके के अभ्यास सत्र में अचानक पहुंचे सुरेश रैना, धोनी को बड़े-बड़े हिट लगाते देख हुए भाव-विभोर

एमएस धोनी इस सीजन अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं

MS Dhoni and Suresh Raina
MS Dhoni and Suresh Raina

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने 31 मार्च को विजाग में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। जिसमें उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए। हालांकि, चेन्नई को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं धोनी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे और सिर्फ 1 रन बना सके।

इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले से पूर्व (MS Dhoni) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में जोरदार हिट लगाते हुए देखा गया। धोनी ने पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ कुछ बड़े छक्के लगाए। ऐसा कर उन्होंने केकेआर को चेताया है, जो उस दौरान वहां अभ्यास कर रहे थे।

पूर्व भारतीय और सीएसके बल्लेबाज सुरेश रैना भी चेपॉक में अभ्यास के दौरान वहां मौजूद रहे। धोनी लगातार अपनी फिटनेस और फुटवर्क का प्रदर्शन करते हुए हिट पर हिट लगा रहे थे। रैना इस दौरान पीछे से धोनी को देख रहे थे और उन्हें देख वह मानो वह भाव-विभोर हो गए। इस दौरान रैना ने रवींद्र जडेजा के साथ बातचीत भी की।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उस पूरे अभ्यास सत्र का आनंद लिया। सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी गेंदों को स्टैंड में मारते हुए नजर आए। फिलहाल केकेआर के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए चेन्नई की टीम ने कमर कस ली है।

क्या केकेआर के खिलाफ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करेंगे धोनी

आपको बता दें कि सीएसके के पहले दो घरेलू मैचों में एमएस धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। और सोमवार को वह घरेलू प्रशंसकों के सामने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के इच्छुक होंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह केकेआर के खिलाफ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो फिलहाल टीम ने चार मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें दो मैचों में जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके 4 अंकों के साथ फिलहाल अंकतालिका में चौथे पायदान पर है।

 

close whatsapp