चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस सीजन में पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी है।

Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)
Chennai Super Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 59वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला जाएगा। इस पहले जब इस सीजन दोनों ही टीमों के बीच में भिड़ंत हुई थी, तो उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी रोमांचक तरीके से मैच की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी प्लेऑफ में पहुंच तो सकती है।

लेकिन उसके लिए जहां उसे अपने बचे सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, वहीं बाकी मैचों के परिणाम पर भी उसे निर्भर रहना पड़ेगा। अब तक इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की जिसमें से वह सिर्फ 4 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों में टीम की ओपनिंग जोड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखी है, जो टीम के लिए काफी सकारात्मक बात जरूर है।

वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर बात की जाए सीजन के पहले 8 मुकाबलों में मात खाने के बाद वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। जिसके बाद टीम अब तक 11 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 में जीत हासिल कर सकी है, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक खेलने में कामयाब नहीं हो सकी है।

मैच जानकारी:

मैच 59 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 12 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में यह साफ है कि मुंबई इंडियंस की टीम को घरेलू समर्थन जरूर मिलेगा। हालांकि पिच को लेकर को बात की जाए तो दूसरी पारी के दौरान धीमा होने की वजह से स्पिन गेंदबाज काफी प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।

संभावित अंतिम एकादश:

चेन्नई सुपर किंग्स

इस मुकाबले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित एकादश पर बात की जाए तो रुतुराज गायकवाड़ और डीवोन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। वहीं जडेजा के बाहर होने के बाद शिवम दुबे का इस मुकाबले में खेलना तय हो चुका है।

संभावित अंतिम एकादश:

रुतुराज गायकवाड़, डीवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।

मुंबई इंडियंस

पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी खराब बल्लेबाजी थी। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कमी साफतौर पर देखने को मिली जो चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को अब सीजन के बाकी बचे मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करनी होगी।

संभावित एकादश

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ।

संभावित Dream11 टीम:

इशान किशन, रोहित शर्मा, डीवोन कॉन्वे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, टिम डेविड, तिलक वर्मा, मोईन अली (उप-कप्तान), डेनियल सैम्स, ड्वेन ब्रावो, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन।

close whatsapp