CSK vs PBKS Turning Point of Match: इन 2 कारणों के वजह से हारी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें मैच का टर्निंग पॉइंट?

CSK vs PBKS Turning Point of Match: इन 2 कारणों के वजह से हारी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें मैच का टर्निंग पॉइंट?

पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत 7 विकेट से चेन्नई के खिलाफ दर्ज की।

CSK vs PBKS Turning Point of Match (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)

CSK vs PBKS Turning Point of Match: आईपीएल 2024 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 1 मई (बुधवार) को खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई के लिए ऋतुराज ने 48 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए जिसके दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए। पंजाब की ओर से हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।

हार के बावजूद चेन्नई की टीम 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। इसी के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है।

CSK vs PBKS Turning Point of Match (क्या था चेन्नई vs पंजाब के मैच का टर्निंग पॉइंट?) :

  • पहला टर्निंग पॉइंट 

पंजाब के गेंदबाजों के आगे चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे जो टीम पर बेहद ही भारी पड़ा। दुबे के बाद जडेजा बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन वह 2 रन बनाकर आउट हुए जिससे CSK की पूरी पारी लड़खड़ा गई। चेन्नई अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सकी और उसने महज छह रन के अंदर तीन विकेट गंवाए थे जो मैच का पहला टर्निंग पॉइंट था और जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।

वहीं, धोनी ने आखिरी ओवरों के दौरान 11 गेंदों का सामना किया लेकिन उन्होंने बस 14 रन बनाए। आज उनके भी बल्ले से रन नहीं निकले, अगर CSK बड़ा स्कोर खड़ा करती तो वह मैच में अपनी पकड़ बना सकती थी।

  • दूसरा टर्निंग पॉइंट 

पंजाब किंग्स की जीत का पूरा श्रेय जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो को जाता है। बेयरस्टो ने 46 रन और राइली रूसो ने 43 रन की पारी खेली जिसने चेन्नई से मैच छीना और पंजाब की झोली में जीत डाली।

close whatsapp