CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड़ ने हैरी ब्रूक का पकड़ा दमदार कैच, खुद इंग्लिश बल्लेबाज रह गए स्तब्ध - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड़ ने हैरी ब्रूक का पकड़ा दमदार कैच, खुद इंग्लिश बल्लेबाज रह गए स्तब्ध

इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है।

CSK vs SRH (Pic Source-Twitter)
CSK vs SRH (Pic Source-Twitter)

इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। बता दें, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। टीम की बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही और इसी वजह से वो CSK के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की बहुमूल्य पारी खेली। SRH के फैंस को सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने उनका शानदार कैच पकड़कर इंग्लिश बल्लेबाज को वापस पवेलियन की राह दिखाई।

हैरी ब्रूक इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन ही बना पाए। ब्रूक का विकेट आकाश सिंह ने अपने नाम किया। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 5वां ओवर लेकर आए आकाश सिंह ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसपर हैरी ब्रूक ने लेट कट शॉट मारना चाहा। लेकिन गेंद सीधा चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के पास गई जहां उन्होंने काफी अच्छी तरह से इस कैच को पूरा किया।

आप भी देखें वीडियो:

मैच की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। अभिषेक शर्मा के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया जबकि मार्को जानसेन ने 17* रन बनाए। हेनरिक क्लासन ने भी 17 रन का योगदान दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स इस समय तीसरे पायदान पर हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 9वें पायदान पर। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 5 मुकाबलों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इतने ही मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है।

close whatsapp