CSK SRH मीम्स

एक नजर डालिए CSK vs SRH मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 212 रन।

CSK vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
CSK vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 में आज के दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। इस मैच को CSK ने 78 रनों से अपने नाम किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 212 रन बनाए। जवाब में SRH की टीम 18.5 ओवर में 134 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मुकाबले की बात करें तो इस मैच में चेन्नई की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 19 के स्कोर पर टीम को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। इसके बाद टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। ऋतुराज गायकवाड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 98 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

पहला विकेट जल्द करने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। डेरिल मिचेल ने हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। यह इस सीजन मिचेल की पहली फिफ्टी थी। इसके बाद शिवम दुबे ने भी चेन्नई टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39* रन बनाए।

चेपॉक में फ्लॉप रहे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। महज छह ओवर के भीतर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। ट्रेविस हेड चेन्नई के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी 15 रन ही बना पाए। एडन मार्करम ने 32 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाया। इसका नतीजा ये रहा कि, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके जबकि पथिराना ने 2 विकेट अपने नाम किए।

CSK vs SRH: मैच के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स

close whatsapp