CSK आईपीएल मिनी ऑक्शन में सैम करन और मनीष पांडे को खरीदना चाहेगी: रॉबिन उथप्पा - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK आईपीएल मिनी ऑक्शन में सैम करन और मनीष पांडे को खरीदना चाहेगी: रॉबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स के पास नीलामी में खर्च करने के लिए 20.45 करोड रुपए हैं।

Robin Uthappa (Image Credit- Twitter)
Robin Uthappa (Image Credit- Twitter)

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रही है। तो इस इस नीलामी से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि आगामी नीलामी में चेन्नई किन खिलाड़ियों को खरीदने की ओर देख सकती है।

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में सीएसके के पास खर्च करने के लिए 20.45 करोड रुपए की राशि है। साथ ही बता दें कि आईपीएल 2023 में चेन्नई के गेंदबाजी कोच की भूमिका ड्वेन ब्रावो संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं आईपीएल के पिछले सीजन के बारे में बताएं तो चेन्नई ने अंक तालिका में नौवें स्थान पर टूर्नामेंट खत्म किया था। हालांकि सीएसके आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन को सुधारने की ओर देखेगी।

ड्वेन ब्रावो को रिप्लेस करने की ओर देखेगी चेन्नई: उथप्पा

तो वहीं चेन्नई टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने जिओ सिनेमा आईपीएल प्लेयर ऑक्शन एक्सपर्ट पैनल में बड़ा बयान दिया है। उथप्पा ने कहा, सीएसके को ड्वेन ब्रावो जैसे एक ऑलराउंडर की जरूरत होगी जो उन्हें रिप्लेस कर सके। साथ ही वह एक साॅलिड मिडिल ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज की ओर जाएंगे जो पहले से मौजूद खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में अच्छा काम कर सके।

उथप्पा ने आगे कहा मुझे लगता है कि वे सैम करन की ओर देखेंगे क्योंकि वह पहले से ही सीएसके के लिए खेल चुके हैं, उन्होंने उनके लिए अच्छा किया है और उनकी सफलता में योगदान दिया है, इसलिए वे निश्चित रूप से कोशिश करेंगे कि सैम को खरीद लें।

उथप्पा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, दूसरा वे एक मिडिल ऑर्डर भारतीय बल्लेबाज की ओर जाएंगे, जो इस नीलामी में उपलब्ध है और यह मनीष पांडे जैसा कोई लग रहा है। पांडे ने आईपीएल में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी अनुभवी हैं और सीएसके में जिस तरीके का कल्चर हैं वह उसको पसंद करेंगे। ये दो खिलाड़ी हैं जिनके लिए वे जाएंगे।

close whatsapp