IPL 12 का पहला मैच : चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को हराया, कोहली की टीम से हुई यह गलती
अद्यतन - मार्च 23, 2019 10:57 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 7 विकेट से हरा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 70 रनों पर आउट किया। रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर आउट हो गई।
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 71 रनों का लक्ष्य 18वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर आउट हो गई। चेन्नई के इस कारनामे में उसके लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और 4 ओवर के अपने स्पैल में केवल 9 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। हरभजन सिंह ने भी 3 विकेट लिए।
चेन्नई की पारी के दौरान भी स्पिनर हावी रहे। चेन्नई की पिच पूरी तरह से टर्निंग ट्रैक साबित हुआ जहां दिग्गज बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए।
कोहलीकी टीम से गलती यह हो गई कि बल्लेबाज़ पूरे 20 ओवर खेल नहीं पाए और टीम 17.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। अगर यह टीम 20 ओवर खेलती तो मुकाबला रोमांचक हो सकता था।