मौजूदा समय की तीनों फॉर्मेट में बेस्ट अंतिम एकादश - 11 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

मौजूदा समय की तीनों फॉर्मेट में बेस्ट अंतिम एकादश

3. केन विलियमसन

Kane Williamson bats. (Photo by Mark Tantrum/Getty Images)
Kane Williamson bats. (Photo by Mark Tantrum/Getty Images)

न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को विश्व क्रिकेट में एक शांत और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में माना जाता है. वह जितना अच्छा तेज़ गेंदबाजी के सामने खेलते है उतना ही स्पिन के सामने भी साथ ही लम्बी पारियां खेलने में अधिक ध्यान देते है. इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में सभी को विलियमसन की प्रतिभा से अच्छी तरह परिचित हो गयें थे.

2010 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बाद विलियमसन ने अभी तक 65 टेस्ट, 127 वनडे और 51 टेस्ट मैच खेल चुके है. टेस्ट क्रिकेट में केन का औसत 50.36 का है जिसमें उन्होंने 18 शतक लगायें है इसके अलावा वनडे में 5157 रन और टी-20 में 1316 रन बनायें है. नंबर 3 पर जहाँ टीम को एक ऐसे बल्लेबाज़ की जरूरत होती है जो लम्बी पारियां खेल सके उसमें विलियमसन पूरी तरह से फिट बैठते है.

Previous
Page 3 / 11
Next

close whatsapp