KS Bharat को लेकर फैन्स ने की हर हद पार, खिलाड़ी को इंस्टा पर दे रहे हैं गंदी-गंदी गालियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

KS Bharat को लेकर फैन्स ने की हर हद पार, खिलाड़ी को इंस्टा पर दे रहे हैं गंदी-गंदी गालियां

कुछ समय पहले KS Bharat ने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें की थी पोस्ट।

KS Bharat (Pic Source-Twitter)
KS Bharat (Pic Source-Twitter)

टेस्ट क्रिकेट में KS Bharat को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन ये विकेटकीपर-बल्लेबाज उन मौकों को नहीं भुना पा रहा है। ऐसे में टीम मैनजमेंट से ज्यादा फैन्स का गुस्सा इस खिलाड़ी पर फूट रहा है, जिसका नजारा देखने को मिला है इंस्टाग्राम पर और फैन्स ने बल्लेबाज को लेकर हर हद को पार कर दिया है।

कोच द्रविड़ ने KS Bharat को लेकर दिया बयान

दूसरी ओर टीम इंडिया ने जब दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम किया था, तो मीडिया के सवालों के जवाब टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने दिए थे। इस दौरान उन्होंने KS Bharat को लेकर भी बात की थी, द्रविड़ ने कहा था कि- यंग खिलाड़ियों को निखरने में समय लगता है और केएस विकेट के पीछे कमाल कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में वो बेहतर कर सकते हैं और उन्हें बल्लेबाजी पर काम करना होगा।

KS Bharat को अब गालियां देने में लगे हैं फैन्स

*कुछ समय पहले KS Bharat ने अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें की थी पोस्ट।
*दूसरे टेस्ट में भी केएस रहे फ्लॉप, तो फैन्स का उस पोस्ट पर फूट पड़ा गुस्सा।
*फैन्स ने इस खिलाड़ी के पोस्ट में लिखी गालियां, कुछ ने संन्यास लेने की दी सलाह।
*कई फैन्स ने पोस्ट पर लिखा- केएस को बाहर क और ईशान किशन को लो टीम में।

इस पोस्ट पर फैन्स ने लिया KS Bharat को निशाने पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

टेस्ट में अब तक कुछ ऐसा हाल रहा है इस खिलाड़ी का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

ईशान किशन को लेकर चेतावनी दे डाली द्रविड़ ने

वहीं मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन पर भी खुलकर बयान दिया, अपने बयान में द्रविड़ ने कहा कि हम ईशान के कनेक्शन में है और उन्हें अगर वापसी करनी है तो पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स आई थी जिसमें दावा किया गया था कि ईशान का 1 साल तक टीम इंडिया में चयन नहीं होगा, दूसरी इस खिलाड़ी ने इस साल एक भी रणजी ट्रॉफी का मैच भी नहीं खेला है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?