CWC 2023: विरोधी टीमों के लिए बुरी खबर, वनडे वर्ल्ड कप में दोबारा धमाल मचाने तैयार हैं ये धुरंधर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: विरोधी टीमों के लिए बुरी खबर, वनडे वर्ल्ड कप में दोबारा धमाल मचाने तैयार हैं ये धुरंधर!

इंग्लैंड के लिए जारी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सफर बेहद निराशजनक रहा है।

Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)
Ben Stokes. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जो जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में संघर्षरत जोस बटलर की अगुआई वाली डिफेंडिंग चैंपियन टीम को बड़ी रहत पहुंचाएगी।

आपको बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सफर बेहद निराशजनक रहा है, क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियंस को टूर्नामेंट में अपने तीन मैचों में से दो में करारी मात झेलनी पड़ी। अब इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उन्हें अब अपने शेष सभी मैचों में जीत की उम्मीद करनी चाहिए, और अब इन संभावनाओं को बड़ा बढ़ावा मिला है।

Ben Stokes जल्द वर्ल्ड कप 2023 में एक्शन में नजर आएंगे

दरअसल, बेन स्टोक्स ने आज 20 अक्टूबर को पुष्टि की कि वह 21 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के महत्वपूर्ण क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में खेलने के लिए फिट हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर नितंब में चोट के कारण जारी वर्ल्ड कप 2023 के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसका श्रेय उनकी कड़ी मेहनत को जाता है।

यहां पढ़िए: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले 11 मैचों में ही व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड हुए ध्वस्त!

बेन स्टोक्स ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा, “वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले यह एक निराशाजनक चोट थी। लेकिन अब मैं जिस स्थिति में हूं, वहां वापस पहुंचने के लिए और खुद को चयन के लिए उपलब्ध होने के लिए तैयार करने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मैं खुद को थोड़ा धक्का दूंगा, लेकिन हां, मुझे लगता है कि अब सब कुछ बहुत अच्छा है। मैं मैदान में वापसी के लिए सही स्पेस में हूं।”

यहां देखिए इंग्लैंड का CWC 2023 स्क्वॉड:

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए