CWC 2023: शुभमन गिल के प्लेटलेट काउंट में आई गिरावट, हॉस्पिटल से लौटे लेकिन मैदान में लौटना मुश्किल! पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: शुभमन गिल के प्लेटलेट काउंट में आई गिरावट, हॉस्पिटल से लौटे लेकिन मैदान में लौटना मुश्किल! पढ़िए पूरी खबर

शुभमन गिल कथित तौर पर टीम इंडिया के साथ 4 अक्टूबर से नहीं हैं।

Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)
Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विजयी शुरुआत की हो, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर मेजबान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैचों में चूकने के बाद, अब Shubman Gill 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले हाई-ऑक्टेन मुकाबले से भी बाहर होने की कगार पर हैं, क्योंकि वह अभी भी डेंगू से उबर रहे हैं।

Shubman Gill के प्लेटलेट काउंट में आई गिरावट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 अक्टूबर को पहली बार गिल की हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा था कि 24 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के साथ दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भरी, जहां भारत 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगा। लेकिन BCCI ने यह नहीं बताया कि शुभमन गिल के प्लेटलेट काउंट में काफी गिरावट आ गई है, जिसके कारण उसे चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां पढ़िए: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के लिए इरफान पठान ने जमकर की विराट और राहुल की तारीफ

जी हां, डेंगू से पीड़ित गिल के प्लेटलेट काउंट बहुत कम हो गए हैं, जिसके कारण उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अगले ही दिन उनकी छुट्टी हो गई। खबरों के अनुसार, BCCI के चिकित्सक डॉ. रिजवान खान इस समय चेन्नई में शुभमन गिल का इलाज कर रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि युवा सलामी बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम के साथ चेन्नई पहुंचे जरूर, लेकिन वह वह टीम के साथ 4 अक्टूबर से नहीं हैं।

हॉस्पिटल से टीम होटल लौट आए हैं गिल

अब BCCI के सोर्स ने PTI के हवाले से बताया कि गिल पिछले कुछ दिनों से चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप पर थे। हालांकि, उसकी प्लेटलेट काउंट गिरकर 70,000 हो गई है, और जैसा कि डेंगू रोगियों के मामले में होता है, एक बार जब गिनती 100,000 से कम हो जाती है, तो आपको एहतियाती तौर पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है। फिलहाल कोई चिंताजनक बात नहीं है, क्योंकि वह 9 अक्टूबर को ही होटल में वापस आ चुके हैं और वहां उनका इलाज जारी है।

आपको बता दें, डेंगू में बुखार कम हो सकता है और प्लेटलेट काउंट में सुधार भी हो सकता है, लेकिन कमजोरी दूर होने में समय लगता है। इसलिए अगर शुभमन गिल की हालत में सुधार होता है, तो भी उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल है, क्योंकि अगर वह 12 या 13 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचते हैं, तो भी उन्हें कम से कम एक अभ्यास सत्र से गुजरना होगा, जो संभव नहीं लग रहा है। BCCI भी गिल को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहेगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए