ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड के लिए डेवाॅन काॅन्वे और रचिन रविंद्र ने खेली शानदार शतकीय पारियां

England vs New Zealand (Image Credit- Twitter)
England vs New Zealand (Image Credit- Twitter)

CWC 2023 ENG vs NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच आज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस एकतरफा मैच को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के लिए डेवाॅन काॅन्वे (152*) और रचिन रविंद्र (123*) ने शानदार शतकीय पारियां खेली।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच-1 का हाल:

बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 77 रनों की पारी जो रूट ने खेली, तो जाॅनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25, जोस बटलर ने 43 और लियम लिविंगस्टोन ने 20 रनों का योगदान दिया।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सबसे ज्यादा 3 विकेट मैट हेनरी ने लिए, तो मिचेल सेंटनर व ग्लेन फिलिप्स को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट व रचिन रविंद्र को 1-1 विकेट मिला।

तो वहीं इसके बाद जब न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर सैम करन ने विल यंग (0) को गोल्डन डक आउट कर, इंग्लैंड को शानदार शुरूआत दी। लेकिन क्रीज पर मौजूद डेवाॅन काॅन्वे और रचिन रविंद्र आज किसी और ही इरादे से मैदान पर खेलने उतरे थे।

बता दें कि दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी की और इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए तरसा दिया। काॅन्वे ने 121 गेंदों में 19 चौके व 3 छक्कों की मदद से 152* रनों की तो रविंद्र ने 96 गेंदों में 123* रनों की बेहतरीन पारी खेल, अपनी टीम को 9 विकेट से आसान जीत दिला दी।

close whatsapp