CWC 2023, Final: छठी बार World Cup का खिताब Australia ने उठाया, क्रिकेट जगत में अपना फिर लोहा मनवाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Final: छठी बार World Cup का खिताब Australia ने उठाया, क्रिकेट जगत में अपना फिर लोहा मनवाया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है। बड़े और हाई प्रेशर मैचों में अपने आप को किस तरह प्रस्तुत करना है ये इस टीम से बेहतर कोई नहीं जानता है। 

Pat Cummins Narendra Modi (Photo Source: X/Twitter)
Pat Cummins Narendra Modi (Photo Source: X/Twitter)

India vs Australia: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मेजबान भारत को 6 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिस पर टीम पूरी तरह खड़ी उतरी। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बोर्ड पर लगा पाई।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 42 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है। बड़े और हाई प्रेशर मैचों में अपने आप को किस तरह प्रस्तुत करना है ये इस टीम से बेहतर कोई नहीं जानता है।

पीएम मोदी ने सौंपी पैट कमिंस को ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के दो शुरूआती मुकाबले हारे थे, जिसके बाद पैट कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। साथ ही टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगी ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन फिर टीम ने वापसी करते हुए लगातार 8 मुकाबले जीते और फाइनल में भारत का सपना तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इसी साल टीम इंडिया को ही हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डिप्टी प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स पोस्ट मैच प्रजेंटेशन कार्यक्रम का हिस्सा बने। और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपी। ट्रॉफी हाथ में लेने के बाद सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आए।

यह भी पढ़े- World Cup 2023, Final: हार के बाद अपना रोना नहीं रोक पाए टीम इंडिया के खिलाड़ी, दिल टूट जाएगा ये देख आपका

ट्रैविस हेड के दम पर Australia ने जीता है फाइनल

भारत के खिलाफ 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिया था। लेकिन फिर वहां से ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने टीम को मुश्किलों से निकाला और जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। ट्रैविस हेड ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। वहीं मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली।

close whatsapp