CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में तेज हवाओं की वजह से फैंस के बीच गिरे होर्डिंग्स, देखें वायरल वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में तेज हवाओं की वजह से फैंस के बीच गिरे होर्डिंग्स, देखें वायरल वीडियो 

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा है।

Australia vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)
Australia vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)

AUS vs SL: जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला आज 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे 209 रनों पर ऑलआउट हो गई है।

तो वहीं मैच के दौरान बारिश और तेज हवा भी देखने को मिली। दूसरी ओर, बारिश की वजह से जहां खेल रुका तो वहीं तेज हवाओं के चलते लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में फैंस के बीच होर्डिंग्स गिरे हैं।

तो वहीं इन होर्डिंग्स से बचने के लिए फैंस स्टेडियम में भागते हुए नजर आए। हालांकि, अभी तक किसी फैंस के चोटिल होने की खबर नहीं आई है। लेकिन इस घटना की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

देखें वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 14, पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में श्रीलंका के स्टैंड इन कप्तान कुसल मेंडिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि कंगारू टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी लंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई।

हालांकि, मैच में श्रीलंका ने शानदार शुरूआत की थी, ओपनर्स पथुम निसंका व कुसल परेरा ने पहले विकेट 125 रनों की साझेदारी जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम ने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाना जारी रखा। निसंका के 61 और परेरा के 78 रनों के अलावा और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो एडम जंपा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, तो मिचेल स्टार्क व जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को भी 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज का बड़ा बयान आया सामने कहा- मैं इसे कभी भी…

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए