CWC 2023: विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मैदान से पवेलियन लौटते तक पूरा वानखेड़े तालियों से गूंज उठा, फैंस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मैदान से पवेलियन लौटते तक पूरा वानखेड़े तालियों से गूंज उठा, फैंस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

विराट कोहली ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की यादगार पारी खेली।

Virat Kohli. (Image Source: X)
Virat Kohli. (Image Source: X)

ICC Men’s Cricket World Cup 2023, First Semifinal, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इतिहास रचा गया है। भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ अपने आइडल सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Virat Kohli ने वानखेड़े स्टेडियम में रचा इतिहास

पूर्व भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बेहद अहम मुकाबले में 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रनों की यादगार पारी खेली। कोहली ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेल टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

यहां पढ़िए: CWC 2023: जब अपने-अपने खेल के 2 किंग्स की हुई मुलाकात, तो फुटबॉल खेलकर बनी बात

यह विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद इमोशनल पल रहा होगा, क्योंकि उन्होंने यह ऐतिहासिक मुकाम सचिन तेंदुलकर के अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में घरेलू फैंस के सामने हासिल किया है। सचिन तेंदुलकर भी इस समय स्टेडियम में उपस्थित हैं, इसलिए यह पल कोहली के लिए और भी विराट बन गया।

इस बीच, न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट किए जाने के बाद पूरे वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद फैंस ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। सभी स्टैंड से लेकर ड्रेसिंग रूम और हर कोई दिग्गज विराट कोहली के सम्मान में खड़े होकर उनका अभिनंदन कर रहा था। अब इस पल की तस्वीर और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यहां देखिए वायरल तस्वीरें और वीडियो:

आपको बता दें, भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक के बदौलत 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों की जरूरत है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए