CWC 2023, Match 26, PAK vs SA: मार्को जानसेन और मोहम्मद रिजवान के बीच लाइव मैच में हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 26, PAK vs SA: मार्को जानसेन और मोहम्मद रिजवान के बीच लाइव मैच में हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल

जेराल्ड कोएत्ज़ी ने मोहम्मद रिजवान के विकेट का जश्न आक्रामक अंदाज में किया।

Marco Jansen and Mohammad Rizwan. (Image Source: X)
Marco Jansen and Mohammad Rizwan. (Image Source: X)

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मुकाबले में चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में आमने-सामने है।

इस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और एक बार फिर उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि उन्होंने मात्र 20 रनों के स्कोर पर पांचवे ओवर में अब्दुल्ला सफीक (9) को गंवा दिया।

Marco Jansen और Mohamamd Rizwan में हुई तीखी बहस

अब्दुल्ला सफीक का शिकार करने के बाद मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने इमाम-उल-हक को 12 रनों पर चलता किया। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसेन (Marco Jansen) और पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohamamd Rizwan) के बीच तीखी बहस हो गई। जानसेन मोहम्मद रिजवान का शिकार कर अपना तीसरा विकेट ले सकते थे, लेकिन वह अपनी गेंद पर मुश्किल कैच नहीं पकड़ पाए।

यहां पढ़िए: अक्टूबर 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फिर अगली गेंद पर रिजवान ने शानदार चौका लगाया और जिसके बाद दोनों के बीच लुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, और मामला शांत करने के लिए जेराल्ड कोएत्ज़ी को दौड़ लगनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ने चौका देने के बाद कुछ कहा, जिस पर रिजवान ने पानी बाहें फैलाकर मुस्कराते हुए कुछ कहा था

यहां देखिए:

https://twitter.com/Faissi__/status/1717831624069452251?

इस बीच, पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के बाद सारी उम्मीदें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर टिकी थी, लेकिन वह भी 27 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन चल पड़े। हालांकि, जेराल्ड कोएत्ज़ी ने मोहम्मद रिजवान के विकेट का जश्न आक्रामक अंदाज में किया।

जेराल्ड कोएत्ज़ी ने ऑफ के बाहर एक और तेज शॉर्ट गेंद डाली और रिजवान ने लाइन के पार पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद कीपर के पास चली गई। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज के विकेट का जश्न जेराल्ड ने बेहद आक्रामक अंदाज में मनाया, आखिर यह दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ा विकेट था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए