CWC 2023, Match 29, IND vs ENG: टीम इंडिया के शेर इंग्लैंड के आगे हुए ढेर, क्या इस लक्ष्य का बचाव कर पाएगी रोहित शर्मा की सेना? - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 29, IND vs ENG: टीम इंडिया के शेर इंग्लैंड के आगे हुए ढेर, क्या इस लक्ष्य का बचाव कर पाएगी रोहित शर्मा की सेना?

भारत जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरा था।

India vs England. (Image Source: Getty Images)
India vs England. (Image Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

आपको बता दें, डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन उनके गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें बेहद दमदार शुरुआत दिलाई, जिसका श्रेय डेविड विली और क्रिस वोक्स को जाता है।

Rohit Sharma और Suryakumar Yadav के अलावा सभी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

डेविड विली और क्रिस वोक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर मेजबान टीम को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया। शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) के विकेट के बाद टीम इंडिया पर इतना दबाव बना कि कप्तान रोहित शर्मा (87) और सूर्यकुमार यादव (49) के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक के सामने टिक नहीं पाया। हालांकि, रोहित शर्मा ने इस मैच में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।

यहां पढ़िए: CWC 2023: Rohit Sharma ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, हिटमैन द्वारा लखनऊ में हासिल उपलब्धियों पर डालिए एक नजर

आपको बता दें, इस मैच में रोहित शर्मा (87), केएल राहुल (39), सूर्यकुमार यादव (49) और जसप्रीत बुमराह (16) के अलावा कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज डबल डिजिट का स्कोर नहीं कर पाया और भारतीय टीम बोर्ड पर केवल 229 रन पोस्ट कर पाई, जिसका श्रेय इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी को जाता है।

वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए डेविड विली ने तीन विकेट लिए, जबकि क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट चटकाए, वहीं मार्क वुड के हाथ एक सफलता लगी। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रनों की जरूरत है, और अब वे इस शानदार शुरुआत के बाद मैच अपने नाम करना चाहेंगे। हालांकि, भारत भी जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। आपको बता दें, भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरा था।

यहां देखिए मैच की पहली पारी पर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए