CWC 2023, Match 35, NZ vs PAK: पाकिस्तान के लिए आर या पार वाली स्थिति, क्या न्यूजीलैंड के विशाल लक्ष्य को बाबर की टीम कर पाएगी चेज? - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 35, NZ vs PAK: पाकिस्तान के लिए आर या पार वाली स्थिति, क्या न्यूजीलैंड के विशाल लक्ष्य को बाबर की टीम कर पाएगी चेज?

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों की साझेदारी की।

Rachin Ravindra and Kane Williason. (Image Source: Getty Images)
Rachin Ravindra and Kane Williason. (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आज 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 35 वें मुकाबले में आमने-सामने है।

इस वर्ल्ड कप 2023 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके गेंदबाजों ने उन्हें बेहद निराश किया, क्योंकि उन्हें पहला विकेट 68 रनों के स्कोर पर मिला। इस मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (108) ने शानदार शतक जड़ा, वहीं कप्तान केन विलियमसन ने वापसी पर बेहद शानदार पारी खेली।

रचिन रविंद्र के बल्ले से निकल शतक, तो मोहम्मद वसीम जूनियर ने झटके तीन विकेट

केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 79 गेंदों में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर का 401 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट करने में मदद की। केन विलियमसन और रचिन रविंद्र के अलावा डेवोन कॉनवे ने 35 रनों का योगदान दिया, वही मार्क चैपमैन में 39 रन बनाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स 41 रन बना पाए। मिचेल सेंटनर और डेरिल मिचेल ने 29-29 रनों का योगदान दिया।

यहां पढ़िए: बीच World Cup में हुई ED की एंट्री, मैच के टिकटों से जुड़ा है पूरा मामला

वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ के हाथ एक-एक सफलता लगी। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करना है, जो उनकी वर्तमान बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखकर मुश्किल नजर आ रहा है। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाती है, तो उनकी सेमीफाइनल में जाने के सपने भी टूट जाएंगे।

यहां देखिए पहली पारी पर फैंस के रिएक्शन:

https://twitter.com/mehku99/status/1720735969241170163

https://twitter.com/Mrdeni1234/status/1720735966334427176

https://twitter.com/ImMUsmanKhan_/status/1720736401397088634

यहां देखिए NZ vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

न्यूजीलैंड XI: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान XI: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

close whatsapp