CWC 2023, Match 37, IND vs SA: कोहली ने अपना जन्मदिन बनाया खास, तो कहीं खराब न हो जाए दक्षिण अफ्रीका की पार्टी; SA के आगे जीत के लिए है विशाल लक्ष्य - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 37, IND vs SA: कोहली ने अपना जन्मदिन बनाया खास, तो कहीं खराब न हो जाए दक्षिण अफ्रीका की पार्टी; SA के आगे जीत के लिए है विशाल लक्ष्य

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

Virat Kohli and Shreyas Iyer. (Image Source: BCCI X)
Virat Kohli and Shreyas Iyer. (Image Source: BCCI X)

भारत और दक्षिण अफ्रीका आज 5 नवंबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने हैं। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी काफी फीकी नजर आई। रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 40 रनों की पारी खेली और साथ ही 35 गेंदों में शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कागिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को रोहित शर्मा के रूप में बड़ा विकेट दिलाया और फिर शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और मात्र 23 रन बनाकर केशव महाराज को अपना विकेट गंवा बैठे।

Virat Kohli और Shreyas Iyer के बल्ले ने कोलकाता में मचाया बवाल

इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में मौजूद फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की आतिशबाजी देखने को मिली। एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर ने 87 गेंद में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना रिकॉर्ड शतक लगाया। श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई।

इस बीच, विराट कोहली काफी लंबे समय से अपने 49वें शतक का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने आज अपने जन्मदिन पर यह हासिल कर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों की रिकॉर्ड की बराबरी की। इस उपलब्धि के लिए उनके जन्मदिन से खास दिन कोई और हो ही नहीं सकता था।

यहां पढ़िए: CWC 2023, Match 37, IND vs SA: टीम इंडिया के सामने अफ्रीकी गेंदबाज को आए चक्कर, बना दिया अजीब रिकॉर्ड

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदों में दस चौकों की मदद से 101 *रनों की यादगार पारी खेली। वहीं, केएल राहुल इस मैच में भी फ्लॉप रहे, वह मात्र 8 रन बनाकर पेवेलियन लौटे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 22 रन बनाकर तबरेज शम्सी को अपना विकेट गंवाया। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया।

टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, मार्को जानसेन, कागिसो रबाडा और तबरेज शम्सी सभी ने एक-एक विकेट लिया। अब दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ जीत के लिए 327 रनों की जरूरत है।

यहां देखिए मैच की पहली पारी पर कैसे रही फैंस की प्रतिक्रियाएं:

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए