CWC 2023: "समझदार को इशारा काफी है"- नहीं बदलेगा माही का अंदाज, वायरल हुआ धोनी का प्रेडिक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: “समझदार को इशारा काफी है”- नहीं बदलेगा माही का अंदाज, वायरल हुआ धोनी का प्रेडिक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय CWC 2023 की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।

MS Dhoni and Team India. (Image Source: BCCI/X)
MS Dhoni and Team India. (Image Source: BCCI/X)

भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जीत संभावनाओं पर अपने मिलियन-डॉलर जवाब से फैंस का दिन बना दिया है।

आपको बता दें, टीम इंडिया (Team India) ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, क्योंकि मेजबान टीम ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सभी पांच मैच जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय CWC 2023 की अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने से टीम इंडिया अब महज कुछ जीत दूर है।

Team India का संतुलन बेहद अच्छा है: MS Dhoni

इस बीच, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के अगले मैच से पहले एमएस धोनी ने कहा कि टीम अच्छी क्रिकेट खेल रही है और टीम का संतुलन भी काफी अच्छा है। वह इस बार 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में 2011 वर्ल्ड कप की सफलता को रिपीट होते देख रहे हैं।

यहां पढ़िए: Irfan Pathan के जन्मदिन को बेटे ने बना दिया और भी खास… आपका दिल जीत लेगा यह प्यारा वीडियो

NDTV के अनुसार, एमएस धोनी ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा: “यह एक बहुत अच्छी टीम है। बहुत अच्छा बैलेंस है टीम का। हर खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है और टीम का संतुलन बेहद अच्छा है। तो सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा, बाकी समझदार को इशारा काफी है।”

हार्दिक पांड्या की चोट बनी भारत की चिंता का कारण

आपको बता दें, टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में इस समय सिर्फ एक ही चिंता का कारण है और वो हार्दिक पांड्या की चोट है। दरअसल, हार्दिक पांड्या इस समय अपने टखने की चोट से रिकवर हो रहे हैं और वह खबरों के अनुसार अगले कुछ मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि, भारत में स्टार ऑलराउंडर के बिना न्यूजीलैंड को मात दी थी और अब इंग्लैंड को भी मात देने के उद्देश्य से लखनऊ में उतरेंगे। लेकिन टूर्नामेंट के अंतिम चरण में भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की जरूरत होगी, इसलिए सभी उम्मीद कर रहे हैं कि वह पूरी तरह से जल्द रिकवर होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए