CWC 2023: "सुर्खियों के हकदार कोहली-शमी-अय्यर नहीं...."- इंग्लैंड के दिग्गज ने भारत के 'असली हीरो' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: “सुर्खियों के हकदार कोहली-शमी-अय्यर नहीं….”- इंग्लैंड के दिग्गज ने भारत के ‘असली हीरो’ को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

रोहित शर्मा ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में दस पारियों में 550 रन बनाए हैं।

Indian Cricket Team. (Image Source: X)
Indian Cricket Team. (Image Source: X)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की 70 रनों की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है।

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) के इस बयान से विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के फैंस निराश हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत का क्रेडिट किसी और को दिया है।

Nasser Hussain ने Rohit Sharma को दिया भारत के अब तक के सफल अभियान का क्रेडिट

आपको बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार शतकीय पारी के बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के सात विकेट हॉल के बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।

यहां पढ़िए: CWC 2023: ‘शमी की ये शानदार गेंदबाजी क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढ़ी याद रखेगी’- नरेंद्र मोदी

इस ऐतिहासिक जीत के बाद नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत के इस विजय रथ का असली हीरो बताया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया का पूरा नजरिया ही बदल दिया, जिसके कारण वे इस टूर्नामेंट में इस कदर हावी हैं।

IND vs NZ सेमीफाइनल के असली हीरो रोहित शर्मा है: नासिर हुसैन

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “कल की सुर्खियां विराट कोहली के बारे में होंगी, श्रेयस अय्यर के बारे में होंगी, और मोहम्मद शमी के बारे में होंगी। लेकिन इस भारतीय क्रिकेट टीम के असली हीरो, जिन्होंने इस टीम की संस्कृति को बदल दिया है, वह रोहित शर्मा हैं। जब भारत ने एडिलेड में टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, उस समय दिनेश कार्तिक उस टीम के साथ थे।

यहां पढ़िए: नवंबर 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

उन्होंने एडिलेड में डरपोक क्रिकेट खेला, स्कोर कम था और इंग्लैंड ने उन्हें 10 विकेट से हरा दिया था। तब रोहित ने डीके से कहा था कि भारत को बदलाव की जरूरत है। मुझे लगता है कि सेमीफाइनल के असली हीरो रोहित है। वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज और नॉकआउट स्टेज में बहुत अंतर होता है, और भारतीय कप्तान ने हम सभी को दिखाया कि वे नॉकआउट में भी निडर क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। रोहित शर्मा ने उस अप्रोच के साथ पूरी दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए