CWC 2023: दिन-ब-दिन मोहम्मद सिराज बनते जा रहे हैं सुपरस्टार, बड़े-बड़े पॉलिटिशियन भी हुए मियां मैजिक के फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: दिन-ब-दिन मोहम्मद सिराज बनते जा रहे हैं सुपरस्टार, बड़े-बड़े पॉलिटिशियन भी हुए मियां मैजिक के फैन

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगे थे।

Mohammed Siraj and Nirmala Sitharaman. (Image Source: Nirmala Sitharaman Office X)
Mohammed Siraj and Nirmala Sitharaman. (Image Source: Nirmala Sitharaman Office X)

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी सराहनी प्रदर्शन किया। आपको बता दें, सिराज ने इस वर्ल्ड कप में कुल 14 विकेट लिए और टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, रोहित शर्मा की अगवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की मात झेलनी पड़ी और इसी के साथ पूरे देश का इस साल खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दिल तोड़ देने वाली हार के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फूट-फूट कर रोने लगे। और सिर्फ सिराज ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाए।

यहां पढ़िए: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को ट्रोल करना पूरी तरह से गलत है: हरभजन सिंह

Nirmala Sitharaman ने की से मुलाकात

इस बीच, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार के बाद स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से मुलाकात की और टूर्नामेंट में उनके और टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय तेज गेंदबाज से मुलाकात की और कुछ देर तक उनके साथ बातचीत की और तस्वीरें भी खिंचवाई। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के ऑफिस ने X पर सिराज के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा: “श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज से मुलाकात की और उन्हें हाल ही में संपन्न #CWC23 में भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

माननीय वित्त मंत्री ने कहा कि पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ खेला और पूरे देश के लिए बहुत खुशी और गौरव लेकर आए। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज का मनोबल भी बढ़ाया और आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं दीं।”

यहां देखिए केंद्रीय वित्त मंत्री की X पोस्ट:

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?