PAK vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के टाॅप ऑर्डर के फेल होने का Ramiz Raja ने उड़ाया मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के टाॅप ऑर्डर के फेल होने का Ramiz Raja ने उड़ाया मजाक

नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए थे।

Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)

CWC 2023, PAK vs NED: जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मैच आज 6 अक्टूबर, शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में नीदरलैंड ने टाॅस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

दूसरी ओर, इस मैच में पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल होता नजर आया। बता दें कि डच गेंदबाजों ने पावरप्ले में पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां (12), इमाम उल हक (15) और बाबर आजम (5) को आउट किया।

साथ ही इस दौरान टीवी स्क्रीन पर कुछ समय के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्कोरकार्ड दिखाई नहीं दिया। तो वहीं इस दौरान लाइव कमेंट्री कर रहे रमीज राजा कहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टाॅप ऑर्डर में किसी तकनीकी समस्या की तरह, यह कोई समस्या है।

देखें रमीज राजा का ये कमेंट

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, वर्ल्ड कप 2023 मैच-2, पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम 49 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 68 और सऊद शकील ही 68 रनों की बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे। तो वहीं मोहम्मद नवाज ने 39 व शादाब खान ने 32 रनों का योगदान दिया।

तो वहीं आपको नीदरलैंड की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो सबसे ज्यादा 4 विकेट बास डे लीड ने लिए, तो 2 विकेट कोलिन एकरमैन को मिले। इसके अलावा आर्यन दत्त, लोगन वान बीक, व पाॅल वान मीकेरन को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: चूर-चूर हुआ पाकिस्तान का सपना, Asian Games 2023 के फाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए