CWC 2023:वर्ल्ड कप जीतने के बाद कंगारुओं ने दिखाया अपना असली रंग, सरेआम की टीम इंडिया को नीचा दिखाने की कोशिश - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023:वर्ल्ड कप जीतने के बाद कंगारुओं ने दिखाया अपना असली रंग, सरेआम की टीम इंडिया को नीचा दिखाने की कोशिश

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ 6 विकेट की जीत दर्ज कर खिताब जीता था।

Pat Cummins, Glenn Maxwell and Viral post. (Image Source: Getty Images/Instagram)
Pat Cummins, Glenn Maxwell and Viral post. (Image Source: Getty Images/Instagram)

ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने के कुछ दिनों बाद, कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के टीम इंडिया पर अपमानजनक पोस्ट को ‘लाइक’ करने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins), स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक अपमानजनक पोस्ट को लाइक करने के बाद मुश्किल में फंस गए हैं।

Pat Cummins और Glenn Maxwell ने की टीम इंडिया की बेइज्जती

आपको बता दें, एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पेज में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसका टाइटल था, ‘साउथ ऑस्ट्रेलियन मैन गिव्स बर्थ टू वर्ल्ड रिकॉर्ड 11 सन्स’। उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से हालिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट की हार पर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पर निशाना साधा है।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मोहम्मद शमी को नई गेंद देना भारत का ‘आउट ऑफ द बाॅक्स मूव’: Wasim Akram

इस वायरल पोस्ट में अस्पताल में भर्ती बच्चों को भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे के साथ दिखाया गया है, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। इस तस्वीर में ट्रैविस हेड बेड पर लेटे हुए हैं।

ट्रैविस हेड को बनाया गया भारतीय खिलाड़ियों की मां

इस पोस्ट में, ट्रैविस हेड को दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति के रूप में बताया गया है, जिसने भारतीय गेंदबाजी अटैक को धूल चटाते हुए शानदार शतक जड़ भारत से वर्ल्ड कप 2023 का खिताब छिना था। ग्लेन मैक्सवेल, एरोन फिंच और क्रिस लिन ने इस विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करके विवाद को और हवा दे दी है, लेकिन यह किस्सा यहीं समाप्त नहीं हुआ।

दरअसल, पैट कमिंस ने इस वायरल पोस्ट पर हंसने वाले तीन इमोजी कमेंट कर भारतीय खिलाड़ियों का अपमान कर इस विवाद को भड़का दिया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस चौंकाने वाले कदम से हर कोई हैरान है, और अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना का शिकार करना पड़ा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए