CWC 2023: भारतीय फैंस के खिलाफ ICC उठा सकता है कठोर कदम? PCB ने अपनाया कानूनी रास्ता - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: भारतीय फैंस के खिलाफ ICC उठा सकता है कठोर कदम? PCB ने अपनाया कानूनी रास्ता

PCB ने ICC से अपनी शिकायत में दो प्रमुख घटनाओं को खास जिक्र किया है।

Zaka Ashraf and Indian Fans. (Image Source: X)
Zaka Ashraf and Indian Fans. (Image Source: X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात देकर क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी लगातार आठवीं जीत दर्ज की।

इस वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारतीय फैंस से खचाखच भरा हुआ था और उनकी मेहमाननवाजी से पाकिस्तान बिल्कुल भी खुश नहीं था। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय फैंस के खिलाफ एक कठोर कदम उठाया है।

BCCI और भारतीय फैंस के खिलाफ PCB ने निकाला मोर्चा

दरअसल, PCB ने अहमदाबाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रति भारतीय फैंस के व्यवहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। ICC के प्रबंधन को 17 अक्टूबर को PCB द्वारा भेजी गई शिकायत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ICC की भेदभाव विरोधी नीति की धारा 11 का हवाला दिया गया है। इस नीति के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान फैंस के अनुचित व्यवहार पर मेजबान बोर्ड और ICC को उचित कदम उठाना होता है।

यहां पढ़िए: CWC 2023: वायरल इंफेक्शन ने पाकिस्तान कैंप में पसारे पैर, अब PCB को सामने आकर देनी पड़ी अपडेट

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, जसप्रीत बुमराह द्वारा आउट होने के बाद जब मोहम्मद रिजवान सीढ़ियों से ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे, तब भारतीय फैंस ने जिस तरह से नारेबाजी की, उससे PCB बेहद खफा है। इसके अलावा, टीम इंडिया के चेज के दौरान हसन अली को भी भारतीय फैंस ने बुरी तरह से टारगेट किया था। PCB ने ICC से अपनी शिकायत में इन दो घटनाओं को खास जिक्र किया है।

‘PCB ने अपना विरोध जताया है’

इसी शिकायत में PCB ने एक बार फिर पाकिस्तानी फैंस वीजा न देने और अब तक सीमित संख्या में पत्रकारों को ही वीजा दिए जाने पर भी नाराजगी जताई है। PCB ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और जारी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति का सही से पालन नहीं करने के लिए आईसीसी के सामने एक और बार अपना विरोध जताया है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए