पाकिस्तानी फैन ने की रविचंद्रन अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश, स्पिनर ने दिया मजेदार जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तानी फैन ने की रविचंद्रन अश्विन को ट्रोल करने की कोशिश, स्पिनर ने दिया मजेदार जवाब

एशिया कप 2014 के दौरान आखिरी ओवर में शाहिद अफरीदी ने अश्विन के खिलाफ दो छक्के लगाए थे।

Ravichandran Ashwin And Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)
Ravichandran Ashwin And Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 21 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है और अश्विन अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे। अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में जगहदी गई। इसी बीच एक फैन ने रविचंद्रन अश्विन को सोशल मीडिया पर चिढ़ाने की कोशिश की लेकिन अश्विन ने उन्हें बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। दरअसल, पाकिस्तान टीम के इस फैन ने शाहिद अफरीदी के उन छक्कों की चर्चा की, जो उनहोंने एशिया कप 2014 के एक मैच के दौरान अश्विन की गेंदों पर लगाये थे।

बता दें कि, उस मैच में आखिरी ओवर में दस रन की जरूरत थी, अश्विन पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे और भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी। हालांकि, अफरीदी ने अश्विन पर लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जिससे उनकी टीम को मीरपुर में 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के बाद अश्विन ने दिनेश कार्तिक को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू की चर्चा करते हुए अश्विन ने कार्तिक के एक ट्वीट का जवाब दिया था, और उसी पोस्ट में पाकिस्तान के फैन ने अश्विन की चुटकी लेते हुए लिखा कि, “शाहिद अफरीदी के वो दो छक्के अभी भी याद हैं।”

अश्विन ने भी पाकिस्तानी फैन को बड़ा अच्छा जवाब दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट का फैन, अश्विन का भी फैन बन गया। अश्विन ने लिखा कि, “वो सच में अच्छे शॉट थे, यार। मैं वाकई में एक ताबड़तोड़ स्ट्राइकर बल्लेबाज के रूप में उनकी प्रशंसा करता हूं।”

गौरतलब है कि, अश्विन उस मैच में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। उन्होंने 9.3 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन निर्णायक आखिरी ओवर में उन्होंने अफरीदी (18 रन पर 34*) ने दो छक्के लगाए, जिसके कारण भारत की हार हुई।

चेन्नई में जन्मे क्रिकेटर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी वापसी की। वहां वह दो पारियों में 22 की औसत और 5.17 की इकॉनमी से चार विकेट लेकर सीरीज के संयुक्त दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे अश्विन

अनुभवी स्पिनर अश्विन 2011 और 2015 विश्व कप का भी हिस्सा थे। उन्होंने मेगा इवेंट में खेले गए दस मैचों में 24.88 की औसत और 4.36 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं।

इस बीच, इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद, भारत 03 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में अपने दूसरे अभ्यास मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम रविवार, 08 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने शुरुआती लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

यह भी पढ़ें: तो इस कारण Virat Kohli टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचे तिरुवनंतपुरम

close whatsapp