CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या; रोहित शर्मा ने शेयर किया बड़ा आधिकारिक अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या; रोहित शर्मा ने शेयर किया बड़ा आधिकारिक अपडेट

हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा रहा है।

Hardik Pandya and Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)
Hardik Pandya and Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)

भारत का जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ आज 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रिकवरी को लेकर पहला आधिकारिक बयान जारी किया है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रिकवरी पॉजिटिव है, लेकिन वह श्रीलंका के खिलाफ भारत के वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय कप्तान ने कहा वर्ल्ड कप 2023 में मैच तीन-चार दिनों के बाद हैं, इसलिए पांड्या की वापसी फिर फैसला उसी हिसाब से लिया जाएगा।

Hardik Pandya की रिकवरी बहुत अच्छे से चल रही है: Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्री-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रिकवरी बहुत अच्छे से चल रही है। मैं इसे रिहैब नहीं कह सकता, लेकिन जो भी प्रक्रिया उन्हें और NCA को अपनानी पड़ी, उन्हें पॉजिटिव रिजल्ट मिले हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हार्दिक की चोट ऐसी है कि हमें हर रोज इसकी निगरानी करनी पड़ती है।

यहां पढ़िए: Cricket World Cup 2023: Match-33, IND vs SL Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

रिकवरी का प्रतिशत क्या है, हमें उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी वर्कलोड पर नजर रखनी होगी। हम वर्ल्ड कप को देखकर योजना बना रहे हैं, जहां हर तीन से चार दिन में मैच होते हैं। हो सकता है, जैसी उनकी प्रोग्रेस चल रही है, हमें उन्हें जल्दी से जल्दी मैदान में देखने का मौका मिलेगा।”

श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगा भारत

आपको बता दें, टीम इंडिया ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं और इस समय 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। अब आज भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। हार्दिक की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा रहा है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए