SA vs SL: श्रीलंका ने टाॅस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs SL: श्रीलंका ने टाॅस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का चौथा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। 

South Africa vs Sri Lanka, 4th Match (Image Credit- Twitter)
South Africa vs Sri Lanka, 4th Match (Image Credit- Twitter)

CWC 2023 SA vs SL: जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का चौथा मैच आज 7 अक्टूबर शनिवार को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच दोनों टीमों का पहला मैच है तो इस हिसाब से टीमें, वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगी।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11ः

श्रीलंका (Sri Lanka):

पथुम निसंका, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालागे, दिलशान मधुशंका, कसुन रजीता और मथीशा पथिराना।

साउथ अफ्रीका (South Africa):

क्विंटन डी काॅक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रासी वान डर रुसौं, एडेन मार्करम, हेरनिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एंगीडी और कागिसो रबाडा।

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका (Head to Head) हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड:

मैच- 80

साउथ अफ्रीका- 45

श्रीलंका– 43

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:

बता दें कि दिल्ली के इस स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा है कि यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मदद पहुंचाती हुई नजर आती है। खेल की शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी होते हुए नजर आएंगे। पहली पारी का औसत स्कोर मैदान पर 270 रन है।

पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन-

बता दें कि श्रीलंका वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान से भिड़ी थी, जहां पर उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 अक्टूबर को हुए प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड का सामना किया था, जहां पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, इस मुकाबले में जीत हासिल कर दोनों टीमों के वर्ल्ड कप की शुरूआत शानदार तरीके से करने को देखेंगी।

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए