CWC 2023: नीदरलैंड ने जीता सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का दिल; भारतीय दिग्गजों के शब्दों से घायल होगी दक्षिण अफ्रीकी टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: नीदरलैंड ने जीता सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का दिल; भारतीय दिग्गजों के शब्दों से घायल होगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

स्कॉट एडवर्ड्स ने अकेले के दम पर नीदरलैंड को बोर्ड पर 245 रनों तक पहुंचाया था।

Sachin Tendulkar, Netherlands and Virender Sehwag. (Image Source: Getty Images)
Sachin Tendulkar, Netherlands and Virender Sehwag. (Image Source: Getty Images)

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत पर नीदरलैंड (Netherlands) को बधाई दी।

भारत में इस समय खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखे जा चुके हैं, लेकिन अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 17 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में देखा गया। नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 38 रनों की जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलते ही पूरी क्रिकेट बिरादरी को हैरान कर दिया है।

Sachin Tendulkar और Virender Sehwag ने Netherlands को बधाई दी

इस बीच, सचिन तेंदुलकर ने नीदरलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि इस वर्ल्ड कप में दिलचस्प परिणाम सामने आ रहे हैं! नीदरलैंड का स्कोर एक समय 140/7 था, जिसके बाद उनके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रनों की आक्रामक पारी के साथ अपनी टीम का नेतृत्व आगे से किया, जो देखने में बेहद शानदार था।

यहां पढ़िए: भारतीय फैंस के खिलाफ ICC उठा सकता है कठोर कदम? PCB ने अपनाया कानूनी रास्ता

महान बल्लेबाज ने आगे कहा इस मैच में नीदरलैंड ने उन्हें सबसे ज्यादा इस चीज से प्रभावित किया कि उन्होंने आसान सिंगल न देकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को दबाव में रखा। यह जीत और रात उनके लिए यादगार है!

वहीं दूसरी ओर, वीरेंद्र सहवाग ने कहा बहुत खूब! डचों ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। मुझे जिस तरह नीदरलैंड ने खेला, वो तरीका बहुत पसंद आया है। स्कॉट एडवर्ड्स ने आखिरी 10 ओवरों में बल्ले से सनसनीखेज प्रदर्शन किया और फिर नीदरलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

आपको बता दें, लोगान वैन बीक ने इस मैच में तीन विकेट लिए, जबकि रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, बास डी लीडे और पॉल वैन मीकेरेन ने दो-दो विकेट झटके और नीदरलैंड की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, स्कॉट एडवर्ड्स ने अकेले के दम पर नीदरलैंड को बोर्ड पर 245 रनों तक पहुंचाया था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए