CWC 2023: क्या ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जाने से रोक पाएगा दक्षिण अफ्रीका? शतकवीर डेविड मिलर के बाद गेंदबाज खराब करना चाहेंगे कंगारूओं की पार्टी - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: क्या ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जाने से रोक पाएगा दक्षिण अफ्रीका? शतकवीर डेविड मिलर के बाद गेंदबाज खराब करना चाहेंगे कंगारूओं की पार्टी

क्विंटन डी कॉक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में मात्र तीन रन बना पाए।

Australia vs South Africa. (Image Source: Getty Images)
Australia vs South Africa. (Image Source: Getty Images)

ICC Men’s Cricket World Cup 2023, Second Semifinal, AUS vs SA: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) उन पर बुरी तरह से टूट पड़े।

मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका को दिए तगड़े झटके

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) दो-दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बेहद दमदार शुरुआत दिलाई। स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को डक पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। फिर जोश हेजलवुड ने इस वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फार्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) मात्र तीन रनों पर चलता कर दक्षिण अफ्रीका टीम की सबसे बड़ा झटका दिया।

यहां पढ़िए: नवंबर 16- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जिसके बाद मिचेल स्टार्क ने एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को दस रनों पर वापस पवेलियन भेज विरोधी टीम को तीसरा झटका दिया। फिर अगले ही ओवर में हेजलवुड ने रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) को 31 गेंदों में 6 रनों पर चलता कर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की पारी को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया। लेकिन फिर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और डेविड मिलर (David Miller) ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने का जिम्मा लिया।

एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के लिए हीरो साबित हुए David Miller

इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों ने पांचवे विकेट के लिए 113 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। लेकिन तभी ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित हो रही इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाब रहे, उन्होंने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को 48 गेंदों में 47 रनों पर क्लीन बोल्ड किया। और फिर इसी 31वें ओवर में ट्रैविस हेड ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसेन को डक पर वापस पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठी सफलता दिलाई।

यहां पढ़िए: Cricket Buzz: जाने 16 नवंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

हालांकि, डेविड मिलर (David Miller) ने ऑस्ट्रेलिया के आगे टिकने का जज्बा दिखाया और 116 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को बोर्ड पर 212 रनों का सम्मानजनक स्कोर पोस्ट करने में मदद की। डेविड मिलर (David Miller) ने जेराल्ड कोएत्ज़ी के साथ 53 रनों की साझेदारी की। जेराल्ड कोएत्ज़ी और कागिसो रबाडा ने क्रमशः 19 और 10 रनों का योगदान दिया। वहीं, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड, और ट्रैविस हेड ने 2-2 विकेट झटके। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों की जरूरत है।

यहां देखिए AUS vs SA मैच की पहली पारी पर कैसे रही फैंस की प्रतिक्रियाएं:

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए