CWC 2023, Match 25, ENG vs SL: इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 25, ENG vs SL: इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन

इस समय इंग्लैंड का स्कोर 23 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 116 रन है।

Joe Root and Lahiru Kumara. (Image Source: Getty Images)
Joe Root and Lahiru Kumara. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 25 वां मुकाबला आज 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ये उन पर बुरी तरह से भारी पड़ रहा है।

दरअसल, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बहुत बुरी तरह से संघर्ष कर रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मात्र 85 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरू कुमारा डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप पर कहर बनकर टूट पड़े हैं।

इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े श्रीलंकाई गेंदबाज

इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप पर सेंध लगाने की शुरुआत एंजेलो मैथ्यूज ने डेविड मलान को 28 रनों पर आउट कर की। जिसके बाद कुशल मेंडिस और अनुभवी ऑलराउंडर ने मिलकर जो रूट को मात्र तीन रनों पर रन आउट कर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई।

यहां पढ़िए: 26 अक्टूबर- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फिर जॉनी बेयरस्टो (30) अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन धनंजय डी सिल्वा ने कसुन रजिता की गेंद पर कैच लेकर उनकी पारी का भी अंत कर दिया, और दबाव इतना बना कि एक के बाद एक विकेट गिरे गए। इस बीच, फिर बारी आई इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की, जिसे लाहिरू कुमारा ने मात्र 8 रनों पर चलता कर मैच का रुख पूरी तरह से श्रीलंका की ओर मोड़ दिया।

कप्तान जोस बटलर भी रहे फ्लॉप

कुशल मेंडिस ने शानदार कैच लपक कर इंग्लैंड के कप्तान की पारी का अंत किया। जिसके बाद एक बार फिर इंग्लैंड के लिए कुमारा घातक साबित हुए। दरअसल, लाहिरू कुमारा ने लियम लिविंगस्टोन को मात्र एक रन पर LBW आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने मोईन अली को 15 रनों पर आउट किया और फिर कसुन रजिता राजित ने क्रिस वोक्स को शून्य पर चलता कर इंग्लैंड की पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

आपको बता दें, जो रूट और लियम लिविंगस्टोन के अलावा सभी इंग्लिश बल्लेबाज कैच आउट हुए हैं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने दबाव में ख़राब शॉट खेले और सस्ते में अपने विकेट गंवाए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 27 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए