CWC 2023: पाकिस्तान की लगातार चौथी हार और बाबर का पारा सातवें आसमान पार, मोहम्मद नवाज हुए गुस्से का शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: पाकिस्तान की लगातार चौथी हार और बाबर का पारा सातवें आसमान पार, मोहम्मद नवाज हुए गुस्से का शिकार

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 48वें ओवर में मोहम्मद नवाज बाबर आजम के गुस्से का शिकार हुए।

Babar Azam. (Image Source: Twitter)
Babar Azam. (Image Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अब तक सबसे रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में पांचवी जीत दर्ज की। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बेहद गुस्से में नजर आए।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दबाव में अपना संयम बनाए रखा और 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को एक विकेट से पछाड़कर इतिहास रचा। यह वर्ल्ड कप में 1999 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है।

Babar Azam के गुस्से का शिकार हुए Mohammad Nawaz

इस रोमांचक मुकाबले में स्टार स्पिनर केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विजयी रन बनाए, जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) पर अपना आपा खो दिया। जीत के लिए 271 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पास केवल एक विकेट बच था, ऐसे में केशव महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

यहां पढ़िए: CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के साथ पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

लेकिन मैच के बाद बाबर आजम मोहम्मद नवाज से नाराज हो गए, और बीच मैदान में चिल्लाने लगे। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 48वें ओवर में हुई। पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों का कोटा पूरा हो गया था, और बाबर के पास अंतिम तीन ओवरों में स्पिनरों से गेंदबाजी कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। जिसके परिणामस्वरूप नवाज मुकाबले का अपना 7वां ओवर फेंकने आए और दूसरी गेंद लेग साइड पर शॉर्ट गेंद डाली, जिसमें बैकवर्ड स्क्वेयर लेग नहीं था।

फिर क्या था, केशव महाराज गेंद को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के बाहर हिट करने के लिए बैकफुट पर गए और अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया, क्योंकि डीप स्क्वेयर लेग फील्डर गेंद को बॉउंड्री तक जाने से रोक न सका। जिसके बाद बाबर का गुस्सा नवाज पर फुट पड़ा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहां देखिए वो वीडियो:

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए